Resham Arora facing financial issues: कोरोना महामारी के कारण फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कई कलाकारों की रोजी-रोटी पर भी मार पड़ी है. कम वर्कफ्लो के कारण कई एक्टर्स बेरोजगार हो गए हैं और उनके पास घर चलाने तक के पैसे नहीं हैं. कोरोना का खतरा कम होने के बाद मौजूदा हालात में फिल्म इंडस्ट्री में काम फिर से शुरू हो गया है और आर्टिस्ट्स भी दोबारा से रोजी-रोटी कमाने निकल चुके हैं लेकिन कुछ आर्टिस्ट ऐसे भी हैं जिनके पास फ़िलहाल कोई काम काम नहीं है और उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे ही एक एक्टर रेशम अरोड़ा (Resham Arora) हैं जिन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की अग्निपथ (Agneepath) समेत कई फिल्मों में काम किया है.
रेशम अरोड़ा (Resham Arora) ने एक इंटरव्यू में अपनी खराब आर्थिक स्थिति के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने कहा, मेरे पास अभी तक कोई भी काम नहीं है.यह स्थिति तब ही शुरू हो गई थी जब लॉकडाउन शुरू हुआ था. लोग कह रहे हैं कि अब सब कुछ खुल रहा है लेकिन मुझे अभी तक काम मिलने की कोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही है. 71 साल के रेशम अरोड़ा ने ये भी बताया कि उन्हें कुछ स्वास्थ्य समस्या भी हो गई थी जिसके कारण उन्हें लाइफ में और भी तगड़ा झटका लगा. रेशम अरोड़ा ने कहा, मैं कुछ साल पहले ट्रेन से गिर गया था. इसके बाद मेरे पैर पर किसी कीड़े ने काट लिया था जब मैं अश्विनी धीर के शो चिड़िया घर की शूटिंग कर रहा था.
इसके कारण मेरे पैर का मूवमेंट कुछ समय तक काफी प्रभावित रहा था. इतनी खराब कंडीशन में मुझपर एक और मार तब पड़ी जब मेरी पत्नी की आंखों की रोशनी कमजोर पड़ गई. उन्हें एक्यूट ग्लूकोमा हो गया था. मुझे काम की बेहद जरूरत है. सिंटा (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) ने मेरी थोड़ी मदद की लेकिन ये इतनी काफी नहीं कि मेरी स्थिति सुधर जाए.मैं टूट चुका हूं. मुझे आर्थिक सहायता की जरूरत है. आपको बता दें कि रेशम अरोड़ा ने अग्निपथ के अलावा खुदा गवाह जैसी फिल्म में भी काम किया था.
ये भी पढ़ें: कभी ऐसी दिखती थीं Shamita Shetty, बाकी Bigg Boss OTT कंटेस्टेंट के Then And Now लुक्स देखिए
BIgg Boss OTT की सेकेंड रनर अप बनकर लौटीं Shamita Shetty, Shilpa Shetty ने घर वापसी पर कही ये बात