(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जिंदगी के हर पल जीने की सीख देती है अमिताभ बच्चन की ये पोस्ट, बताया फिल्मों में रोने का असली मतलब
बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को सीख दे रहे हैं. अपने जीवन के अनुभव शेयर कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुलाबो सिताबों' को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसके साथ ही वह कोरोना वायरस के फैलने को लेकर परेशान हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों को जागरुक करने वाले पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा वह लोगों को इस जीवन के महत्व भी समझाते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए किया. उन्होंने लोगों को खूबसूरती के मायने समझाए.
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक मायूस शक्ल वाली तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के कैप्शन में वह अपने अनुभव के जरिए लोगों को सीख दे रहे हैं. उन्होंने लिखा,'जब हम फ़िल्मों में रोते हैं, तो इसलिए नहीं की समा दुखी है; बल्कि इसलिए की समा जितना हम सोच रहे थे उससे ज़्यादा खूबसूरत है ~ अब.' इस कैप्शन के जरिए बिग बी कहना चाहते हैं कि हमें किसी भी पल में मायूस नहीं होना है, क्योंकि हर पल पहले से ज्यादा खूबसूरत है. यहां देखिए अमिताभ बच्चन का इंस्टाग्राम पोस्ट-
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही लॉन्च हो चुका है. इसमें भी बिग बी, आयुष्मान खुराना को नसीहतें देते हुए नजर आते हैं, जिसके चलते दोनों के बीच नोंक-झोक होती रहती है. फिल्म में अमिताभ बच्चन एक बूढ़े मुस्लिम शख्स के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो एक पुरानी हवेली के मालिक हैं. वही आयुष्मान खुराना फिल्म में इस हवेली के किराएदार के किरदार में नजर आ रहे हैं. यहां देखिए गुलाबो सिताबो का ट्रेलर- यहां पढ़ें जाह्नवी, खुशी और बोनी कपूर का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, दो और घरेलू नौकर निकले कोरोना पॉजिटिव बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट रहीं शहनाज गिल के पिता पर दुष्कर्म का आरोप, दर्ज हुआ केस