हार्ले डेविडसन चलाते दिखे Amitabh Bachchan, नातिन Navya Nanda ने दिया ऐसा रिएक्शन
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अमिताभ अपनी हार्ले बाइक पर पोज देते नजर आ रहे हैं. उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अमिताभ ब्लैक लेदर जैकेट और डार्क ब्लू चश्मा लगाए अपनी हार्ले बाइक पर पोज देते नजर आ रहे हैं.
अमिताभ के फैंस उनकी इस तस्वीर पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. इस पोस्ट पर उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी अपना रिएक्शन दिया है. नव्या का रिएक्शन लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहा है.
अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर
अमिताभ बच्चन ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हार्ले चलाना अपने आप में ही एक अलग दुनिया है. ये 'बुड्ढा होगा तेरा बाप' फिल्म का पोस्टर है, जो साल 2011 में आई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ हेमा मालिनी और सोनू सूद अहम भूमिका में नजर आए थे. वहीं, इस फिल्म में सोनल चौहान भी नजर आई थीं. इस फिल्म को बड़े पर्दे पर खास सफलता मिली थी. अमिताभ की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
नव्या ने दिया ऐसा रिएक्शन
अपने नाना अमिताभ बच्चन की तस्वीर पर कमेंट करते हुए नव्या ने लिखा, "कूलेस्ट." इसके साथ ही उन्होंने फायर इमोजी भी पोस्ट किया. बता दें कि श्वेता बच्चन नंदा की बेटी नव्या अपने नाना अमिताभ की लाडली हैं और वो अक्सर उनकी तस्वीरों पर अपना रिएक्शन देती नजर आती हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि नव्या जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री ले सकती हैं. हालांकि, अभी फिल्म और डेट का खुलासा नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ेंः
The Family Man 2 की 'राजी' Samantha Akkineni के स्टाइलिश लुक्स पर फिदा हो जाएंगे आप
खास डाइट प्लॉन और वर्कआउट से खुद को फिट और शेप में रखती हैं Shraddha Kapoor