Kaun Banega Crorepati 13 Guest: कौन बनेगा करोड़पति 13 इस हफ्ते के शानदार शुक्रवार एपिसोड में सेलिब्रिटी कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को स्पेशल गेस्ट के रूप में देखेंगे. वहीं शो में होस्ट अमिताभ बच्चन का काम स्पेशल गेस्ट और कंटेस्टेंट के बारे में जानना है. आने वाले शो में अमिताभ बच्चन से जेनेलिया कुछ मजेदार सवाल पूछती नजर आएंगी. जेनेलिया मिस्टर बच्चन और रितेश से पूछेंगी कि वो पत्नियों को कितनी अच्छी तरह जानते हैं. सोनी टीवी द्वारा साझा किए गए एक प्रोमो में जेनेलिया ये सवाल करती हैं कि ‘आप दोनों की शादी को हुए इतने साल हो गए हैं, तो मुझे जानना है कि आप अपनी बीवियों को कितने अच्छे से जानते हैं?’
फिर उसके जेनेलिया दूसरा सवाल दोनों से करती हैं और पूछती हैं कि ‘अगर पत्नी कहे अपने बर्थडे पर कुछ स्पेशल प्लान नहीं करना चाहती या उसे अपने बर्थडे पर कुछ स्पेशल गिफ्ट नहीं चाहिए, तो इसका मतलब क्या है?’ बिना कोई सेकंड बर्बाद किए, अमिताभ बच्चन तुरंत जवाब देते हैं, ‘मतलब ये है कि उसको निश्चित रूप से गिफ्ट चाहिए और पार्टी होनी चाहिए.’ जेनेलिया के सवाल पर अपने जवाब को देकर अमिताभ बच्चन ने सभी का दिल जीत लिया. सोनी टीवी ने प्रोमो को कैप्शन दिया, KBC 13 के मंच पर जेनेलिया ने पूछे कुछ ऐसे अनोखे सवाल, जिनके जवाब देते-देते सभी सोच में पड़ गए.’
वहीं इस हफ्ते के शो में रितेश बिग बी कि फिल्म 'कभी-कभी' के एक डायलॉग को जेनेलिया के लिए अपने घुटने पर बैठ कर बोलते दिखाई देंगे. जेनेलिया देशमुख को शरमाते हुए रितेश ने कहा, ‘मेरे लिए जहां तुम खड़ी हो जाती हो, लाइन वही से शुरू हो जाती है. उन्होंने आगे कहा, रिश्ते में तो हम तुम्हारे में पति लगते हैं, लेकिन नाम है जेनेलिया चा नौरा.’ रितेश के इन सभी रिक्रिएट डायलॉग को लेकर उनकी पत्नी ने कहा, ‘कितना क्यूट है.’ रितेश के इस परफॉर्मेंस को देखकर बिग बी ने कहा, ‘वाह वाह’ इसी के साथ एक और प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.