Watch: जब Amitabh Bachchan से Lata Mangeshkar ने की थी उन्हीं की शिकायत, कहा 'आप मुझसे क्यों नहीं मिलते..
Lata Mangeshkar Video: स्वर कोकिला लता मंगेशकर तो अब हमारे बीच नहीं रहीं लेकिन उनसे जुड़ी पुरानी यादें इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही हैं.
सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के जाने से पूरा देश गम में है. रविवार तड़के जैसे ही उनके निधन की खबर आई चारों ओर सन्नाटा पसर गया. इसके बाद से ही हर कोई उन्हें अपनी तरह से याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी पुरानी तस्वीरें और वीडियो भी खूब सामने आए. इन्हीं में से एक वायरल हो रहा वीडियो स्वर कोकिला और महानायक अमिताभ बच्चन के बीच के बातचीत से जुड़ा भी है.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि लता मंगेशकर मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बेहद रिस्पेक्ट करती थीं. मगर, एक शिकवा उन्होंने अपने दिल के किसी कोने में हमेशा से रखा हुआ था, जो आखिरकार उन्होंने फोन पर बात करते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जाहिर कर दिया था. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह क्विज रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) के दौरान का है, जब बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठी एक महिला कंटेस्टेंट ने लता मंगेशकर से बात करने की इच्छा जताई थी. कंटेस्टेंट के एक बोल पर बिग बी ने दिवंगत लता मंगेशकर को फोन लगा दिया था. दोनों की बातचीत से ऐसा मालूम पड़ रहा था मानों लंबे समय से दोनों ने आपस में बात नहीं की हो. कॉल पर जैसे ही स्वर कोकिला से बिग बी अपना परिचय देते हुए उनका हाल चाल पूछते हैं, तो वह जवाब में कहती हैं, 'मैं ठीक हूं, आप तो कभी मिलते ही नहीं हैं, ना बुलाते हैं'. इसपर बिग बी कहते हैं, 'आपको कैसे बुलाया जाए, हम तो चाहते हैं आप आएं हमारे साथ इस कार्यक्रम में, लेकिन बहुत डर लगता है. कैसे बुलाया जाए आपको'. इसे सुनकर लता मंगेशकर हंस पड़ती हैं और कहती हैं कि उन्हें भी बहुत डर लगता है कि शो में आकर वह किसी सवाल का जवाब नहीं दे सकीं, तो क्या करेंगी. दोनों के बीच भले ही हंसी मजाक में बातचीत हुई हो, लेकिन लता मंगेशकर की बातों से मालूम पड़ता है कि उन्होंने बिग बी द्वारा ना मिलने और बुलाने का मलाल रखा हुआ था. बाहरहाल, अब सोशल मीडिया पर दिवंगत गायिका की यह पुरानी वीडियो हर किसी की आंखे नम कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- Watch: कश्मीर की सर्दी में पति संग रोमांटिक हुईं मौनी रॉय, हनीमून से सामने आई वीडियो