हाल ही में सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर पर चोरी की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया. ये चोरी सोनम कपूर की सास के घर पर हुई थी जहां चोरों ने लगभग ढाई करोड़ के गहने और कैश पर हाथ साफ कर दिया था. इतनी हाई सिक्योरिटी होने के बावजूद चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए थे. हालांकि बाद में चोरों को पकड़ लिया गया लेकिन ये कोई पहली दफा नहीं जब किसी बॉलीवुड सेलेब के घर चोरी हुई हो. बल्कि इससे पहले भी कई सेलेब्स के घर चोर सेंधमारी कर चुके हैं. चलिए बताते हैं उनके बारे में.
अमिताभ बच्चन
जी हां...अमिताभ बच्चन का नाम भी उस लिस्ट में शुमार है जिनके घर चोरी हो चुकी है. अमिताभ के घर से लगभग 8 हजार रुपए गायब हुए थे लेकिन समय रहते इस चोरी का पता चला गया और गार्ड ने चोर को पकड़ लिया.
सुष्मिता सेन
पूर्व विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन भी चोरों का शिकार बन चुकी हैं. साल 2012 में ये वाक्या सुष्मिता के साथ एथेंस एयरपोर्ट पर हुआ था जहां उनका फोन, आईपैड, पासपोर्ट सब चोरी कर लिया गया था.
काजोल
जी हां....सिंघम के घर भी चोरी हो चुकी है. एक्ट्रेस काजोल के घर से चोरों ने 5 लाख रूपए की सोने की चूड़ियां उड़ा ली थी. हालांकि बाद में चोरों का भी पता चल गया था. क्योंकि ये चोरी उनकी हेल्पर ने ही की थी. हालांकि उनकी 14 चूड़ियां चोरी हुई थीं लेकिन उनमें से 4 ही वापस मिल पाईं थी.
सैफ अली खान
सैफ अली खान के घर पर तो नहीं लेकिन उनके ऑफिस में चोरी की गई थी वो भी एयर कंडीशन की. सैफ अली खान के ऑफिस से 11 एसी चुरा लिए गए थे.
ये भी पढ़ेंः क्या विजय थलापति की Beast देखने के बाद फिल्म 'Thalaivar 169' के डायरेक्टर को बदल रहे हैं रजनीकांत? जानें सच