बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग और अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्म शोले को लेकर कई किस्से शेयर किए हैं. उन्होंने बताया था कि ‘फिल्म शोले में धर्मेंद ने एक सीन में असली बंदूक को चलाया था. इतना ही नहीं धर्मेंद की असली बंदूक की गोली से अमिताभ बच्चन बाल बाल बचे थे. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और धर्मेंद की फिल्म शोले को पूरे 45 साल हो गए हैं.
अमिताभ बच्चन ने आगे बताया था कि धर्मेंद की असली गोली अमिताभ बच्चन के कान के करीब से निकल गई थी. ये किस्सा अमिताभ बच्चन ने शो कौन बनेगा करोड़पति में बताया था.
आपको बता दें कि केबीसी की कंटेस्टेंस प्रीत मोहन सिंह ने बताया था कि उनको फिल्म शोले काफी पसंद है, जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन ने फिल्म का ये किस्सा सबके साथ शेयर किया था. अमिताभ बच्चन ने फिल्म की शूटिंग का किस्सा सुनाते हुए कहा कि मैं बच गया. ये किस्सा शेयर करने के साथ अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि ये फिल्म उनके करियर की स्पेशल फिल्म थी.
अमिताभ बच्चन आगे बताते हैं कि इस फिल्म में रियल वाइफ जया बच्चन भी थीं और धर्मेंद्र की रियल वाइफ हेमा मालिनी भी फिल्म में थीं. आपको बता दें कि इस फिल्म में संजीव कुमार ने ठाकुर का किरदार निभाया था और अमजद खान ने गब्बर का किरदार निभाया था.