महानायक अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. ये गुड न्यूज़ अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर सभी के साथ शेयर की है. 11 जुलाई से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है यानि बिग बी अब ठीक हो गए हैं. बिग बी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और वो अपने घर पहुंच गए हैं.
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, "मेरे पिता का हाल ही में हुआ कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है और वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. अब वो घर पर ही आराम करेंगे. आप सभी का दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया."
कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आज अमिताभ बच्चन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. एंबुलेंस से ही बिग बी को जलसा पहुंचाया गया. इस दौरान उनका वीडियो भी आप यहां देख सकते हैं.
अस्पताल में ही रहेंगे अभिषेक बच्चन:
इसके साथ ही अभिषेक बच्चन ने अपनी सेहत का अप्डेट भी ट्वीट के जरिए शेयर किया है. अभिषेक बच्चन ने बताया, "मैं अभी भी कोरोना पॉजिटिव हूं और अस्पताल में ही रहूंगा. एक बार फिर से मेरे परिवार के लिए लगातार दुआएं और प्रार्थनाएं करने के लिए सभी का शुक्रिया. मैं कोरोना को मात देकर जल्द स्वास्थ हो जाऊंगा. वादा."
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन 11 जुलाई कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती थे. वहीं 17 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऐश्वर्या और आराध्या 27 जुलाई को अस्पाल से डिस्चार्ज होकर घर चली गई थीं.