अस्पताल से अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दुआओं के सैलाब के लिए किया शुक्रिया, बोले- नत मस्तक हूं मैं
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए सभी का दुआओं और इस प्यार के लिए शुक्रिया किया है. बिग बी का कहना है कि वो पर्सनली सभी को आभार व्यक्त नहीं कर इसके लिए वो सभी को सिर झुकाकर धन्यवाद करते हैं.
महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावती अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. अमिताभ बच्चन के जल्द ठीक होने के लिए जहां देश भर में पूजा-पाठ और यज्ञ किए जा रहे है तो वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस उनके लिए बेहिसाब दुआएं कर रहे हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए सभी का दुआओं और इस प्यार के लिए शुक्रिया किया है. बिग बी का कहना है कि वो पर्सनली सभी को आभार व्यक्त नहीं कर इसके लिए वो सभी को सिर झुकाकर धन्यवाद करते हैं. अस्पताल से किए इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने एक कविता लिखी है.
उन्होंने लिखा- "प्रार्थनाओं, सद भावनाओं की मूसलाधार बारिश ने स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है ; बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने, मेरे एकाकी पन के अंधेरे को जो तुमने, प्रज्वलित कर दिया है व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाउँगा , बस शीश झुकाके नत मस्तक हूँ मैं "
T 3593 - प्रार्थनाओं, सद भावनाओं की मूसलाधार बारिश ने स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है ; बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने, मेरे एकाकी पन के अंधेरे को जो तुमने, प्रज्वलित कर दिया है व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाउँगा , बस शीश झुकाके नत मस्तक हूँ मैं 🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 13, 2020
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर मिनटों में हजारों लाइक और रीट्वीट मिल गए हैं. इसके साथ ही यूजर्स कमेंट बॉक्स में उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं. जनकारी के लिए आपको बता दें कि नानावती अस्पताल में भर्ती होने के बाद इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की हालत पहले से बेहतर और सामान्य बताई जा रही है.
अस्पताल के सूत्र से मिली मुताबिक अमिताभ बच्चन की उम्र और उनके कमजोर फेफड़ों की स्थिति और उनकी मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए उन्हें नियंत्रित तरीके से दवाइयां दी जा रही हैं और डॉक्टर इस बात का खास ख्याल रख रहे हैं कि उनके फेफड़ों पर इलाज का किसी भी प्रकार का असर न हो.
अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके 26 स्टाफ सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन को शनिवार रात कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं अभिषेक की पत्नी अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद होम क्वारंटीन में हैं, जबकि अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन का टेस्ट नेगेटिव आया है.