Amitabh Bachchan Debut In Gujarati Movie: बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को ऐसे शहंशाह नहीं कहा जाता है. बिग बी करीब 5 (Big B) दशकों से बॉलीवुड में अपने शहंशाह का कायम रखे हुए हैं. 79 साल की इस उम्र में भी अमिताभ बच्चन आज भी फिटनेस के मामले में किसी युवा एक्टर को कम टक्कर नहीं देते हैं. फिर चाहे वो एड हो या फिर कोई फिल्म अमिताभ हर जगह एक्टिव हैं. अब खबर आ रही है कि बिग बी जल्द ही गुजराती (Amitabh Bachchan Gujarati Debut) फिल्म में डेब्यू करने जा रहे हैं. 


दरअसल, अमिताभ ने पिछले दिनों गुजराती फिल्म ‘फक्त महिलाओ माते’ के लिए शूटिंग की है. फिल्म में अमिताभ बच्चन का कैमियो रोल है, लेकिन उनका ये कैमियो भी बेहद दमदार है. इतना ही नहीं बॉलीवुड के शहंशाह इस गुजराती फिल्म में गुजराती में डायलॉग भी बोलते नजर आएंगे. खास बात यह भी है कि अमिताभ इस गुजराती फिल्म के लिए कोई चार्ज भी नहीं ले रहे हैं. 


बिग बी ने गुजराती में बोले डायलॉग्स


वहीं इस गुजराती फिल्म के निर्माता आनंद पंडित ने बताया कि उन्होंने अमिताभ से कहा था कि फिल्म में गुजराती के उनके डायलॉग्स डबिंग आर्टिस्ट से डब करवा लेते हैं. क्योंकि हो सकता है उन्हें गुजराती बोलने में दिक्कत आए. इस बिग बी उनसे कहते हैं कि आनंद जी हमारा काम तो हम ही करेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी कहा कि आप हमारा काम देखिए और अगर अच्छा न लगे तो फिर वॉइस ओवर करा लीजिएगा. 


लेकिन अमिताभ बच्चन ने वाकई कमाल कर दिया और सिर्फ पौन घंटे में ही पूरी डबिंग खत्म कर ली. बता दें कि अमिताभ बच्चन की गुजराती डेब्यू मूवी ‘फक्त महिलाओ माते’19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.


साउथ सुपरस्टार Chiyaan Vikram ने अपनी हार्ट अटैक की खबरों को बताया फेक, नाराजगी जाहिर करते हुए कही ये बात...


Rhea Chakraborty Drugs Case : सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देती थीं रिया चक्रवर्ती : NCB