सुपरस्टार Amitabh Bachchan को फिल्म शराबी के इस सीन को करने में आई थीं मुश्किलें, लिए थे 45 रिटेक
अमिताभ बच्चन ने अपनी बेहतरीन फिल्मों और डायलॉग्स के दम पर हिंदी सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई है और लोगों के दिलों में जगह बनाई है.
![सुपरस्टार Amitabh Bachchan को फिल्म शराबी के इस सीन को करने में आई थीं मुश्किलें, लिए थे 45 रिटेक Amitabh bachchan took two hours to shoot a scene in sharabi movie सुपरस्टार Amitabh Bachchan को फिल्म शराबी के इस सीन को करने में आई थीं मुश्किलें, लिए थे 45 रिटेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/3101b7c15bcd510924727719be16ecec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमिताभ बच्चन की फिल्मों में से एक फिल्म ‘शराबी’ के कई सीन आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है. अमिताभ बच्चन के करियर में ये फिल्म और उनके द्वारा निभाया गया एक शराबी का किरदार अलग ही बेंचमार्क माना जाता है. बिग बी ने अपनी बेहतरीन फिल्मों और डायलॉग्स के दम पर हिंदी सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई. आज की डेट में अमिताभ बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक है. उन्होंने अपना करियर शुरू करने से पहले कभी नहीं सोचा होगा कि वो एक समय पर आकर इतना बड़ा नाम कमा लेंगे. लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा की उनकी इस शोहरत के पीछे कड़ी मेहनत का हाथ है.
अमिताभ ने फिल्म जंजीर को करने के बाद अपनी अगली फिल्म साइन कि और उस फिल्म का नाम था ‘शराबी’. इस फिल्म ने उनकी किस्मत ही बदल दी थी. इस फिल्म का सबसे फेमस डायलॉग 'भाई, मूछें हो तो नत्थूलाल जैसी वरना ना हो' आज भी लोगों का फेवरेट डायलॉग बना हुआ है. अमिताभ बच्चन की ये वो फिल्म है जिसमें उन्होंने इस फेमस डायलॉग के लिए एक सीन को शूट करने के लिए 45 बार रिटेक दिए थे.
अमिताभ बच्चन को एक पार्टी में पिता प्राण के साथ मेहमानों से मिलना था. इस फिल्म में वो दारूवाला शख्स से मिलना चाहते हैं. जिसके बाद अमिताभ उन्हें गले लगाते हैं और बहुत खुश हो जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब सीन शूट हो रहा था तब बिग बी और उनके सामने खड़े दारूवाला की आवाजें बार-बार अलग हो रही थीं. सामने खड़े मेहमान के किरदार की आवाज इतनी धीमी आ रही थी कि उनको इस सीन को करने के लिए पूरे दो घंटे लग गए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)