एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पूरे मुंबई में गुल हुई बिजली तो अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट, लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
मुंबई में अचानक बिजली चले जाने से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पूरे मुंबई में बिजली जाने से रेल सेवा बाधित हो गई. लोगों को रेलवे ट्रैक पर पैदल जाते दिखाई दिए.
देश की आर्थिक राजधानी और मायानगरी मुंबई में बिजली की सप्लाई अचानक बंद गई है. पूरी मुंबई में लाइट चली गई है. इस पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मुंबई में हुए पावर कट को लेकर ट्वीट किया है. अमिताभ बच्चन ने लिखा है,"पूरे शहर में बिजली चली गई है. किसी भी तरह इस मैसेज को कर पाया हूंम. शांति बनाए रखें और सबकुछ ठीक होगा."
बता दें कि मुंबई में बिजली बंद होने से मुंबई की लोकल ट्रेनें बंद हो गई हैं. कई लोगों को रेलवे ट्रैक पर पर पैदल चलते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर मुंबई पावर आउटेज ट्रेंड हो गया है. पश्चिमी रेलवे ने ट्वीट कर पावर कट होने की वजह से रेल सेवा बाधित होने की जानकारी ट्विट के जरिए दी. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सेज पर इसका असर देखने को मिला है. यहां का भी सारा काम ठप्प हो गया है.
यहां देखिए अमिताभ बच्चन का ट्वीट-
मुंबई में बिजली जाने पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी ट्वीट किया और संजय राउत और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. मुंबई में बिजली जाने पर लोग सोशल मीडिया पर मीम्स भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,"टाटा की इनकमिंग बिजली आपूर्ति फैल." वहीं, एक यूजर ने लिखा, पूरी मुंबई में बिजली गायब. विश्वास नहीं होता.T 3688 - Entire city in power outage .. somehow managing this message .. keep calm all shall be well ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 12, 2020
Electricity gayaab across Mumbai. Unprecedented. Mumbai plunges into darkness. Could it be those tunnels? @mybmc @TataPower
— Shobhaa De (@DeShobhaa) October 12, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion