महानायक अमिताभ बच्चन ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, सामने आई तस्वीर
महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी ले ली है. उन्होंने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. अमिताभ बच्चन ने पिछले महीने ही कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ली थी.
![महानायक अमिताभ बच्चन ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, सामने आई तस्वीर amitabh bachchan vaccinated against coronavirus of second dose shared picture on social media महानायक अमिताभ बच्चन ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, सामने आई तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/16/980746a13da9212f7dba039f1a4f2a30_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाने का प्रयास कर रही है. वैक्सीनेशन में बॉलीवुड सितारे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और फैन्स को भी जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. पिछले महीने महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ ली थी और इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
अब अमिताभ बच्चन ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली है. उन्होंने फैन्स को इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है. अमिताभ बच्चन को ग्रीन टी-शर्ट और ब्लैक ट्रैक पैंट में देखा जा सकता है. अमिताभ बच्चन ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दूसरा भी हो गया. कोविड वाला, क्रिकेट वाला नहीं. माफी, ये सच में बहुत बुरा था.'
View this post on Instagram
कोरोना की पहली वैक्सीन डोज़ लगवाने के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा था, 'लगवा लिया, मैंने आज दोपहर कोरोना वैक्सीन लगवा ली है. सब ठीक है.' इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी अपने ट्वीट में शामिल किया था. इसके अलावा उन्होंने ब्लॉग में कोविड वैक्सीन लगवाने को अनुभव को विस्तार में लिखा था. उन्होंने लिखा था, 'डन... वैक्सीन लगवा चुका हूं... सब ठीक है. अपना, परिवार और स्टाफ का कल कोविड टेस्ट करवाया था.'
पिछले साल कोरोना को मात देने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी इन दिनों जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगे हुए है. अमिताभ ने हाल ही में पोलैंड से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स मंगवाए है. इसी के साथ उन्होंने 10 वेंटिलेटर्स बीएमसी को भी दिए है. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए दी है. अमिताभ ने ये भी बताया कि, ये सभी कंसंट्रेटर्स 15 मई तक उन्हें मिल जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
कोरोना के खिलाफ देश एक परिवार की तरह काम कर रहा, ये देखकर दिल खुश हो जाता है - शुभांगी अत्रे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)