जब मौत से जंग लड़ रहे थे Amitabh Bachchan, तब इस एक इशारे से जया की आई थी जान में जान!
Amitabh Bachchan Coolie Accident: अमिताभ की हालत एक समय इतनी ज्यादा क्रिटिकल हो गई थी कि उनके शरीर ने दवाइयों पर रियेक्ट करना तक छोड़ दिया था.

Amitabh Bachchan Life Facts: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का 11 अक्टूबर को जन्मदिन है.अमिताभ इस दिन पूरे 80 साल के हो जाएंगे. अमिताभ के बर्थडे के इस ख़ास मौके पर आज हम आपको एक्टर की लाइफ से जुड़ा एक बेहद चर्चित वाकया बताने जा रहे हैं. असल में अमिताभ बच्चन एक बार एक ऐसे हादसे के शिकार हुए थे जिसमें उनकी जान जाते जाते बची थी. अमिताभ बच्चन साल 1982 में आई फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गए थे. असल में अमिताभ बच्चन और पुनीत इस्सर (Puneet Issar) के ऊपर एक फाइट सीन फिल्माया जा रहा था. इस दौरान पुनीत का मुक्का गलती से अमिताभ के पेट पर लग गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह मुक्का अमिताभ को इतनी जोर से लगा था कि एक्टर के पेट का काफी हिस्सा डैमेज हो गया था. एक्टर को बिना देरी किए अस्पताल ले जाया गया था जहां एक के बाद एक कई सर्जरी की गईं थीं. बताते हैं कि अमिताभ की हालत एक समय इतनी ज्यादा क्रिटिकल हो गई थी कि उनके शरीर ने दवाइयों पर रियेक्ट करना तक छोड़ दिया था.
यही नहीं, डॉक्टरों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए थे. हालांकि, तभी कुछ ऐसा हुआ था जिसे चमत्कार कहना गलत नहीं होगा. असल, में अमिताभ को देखने के लिए जया अस्पताल पहुंचीं हुईं थीं और बताते हैं कि वे लगातार हनुमान चालीसा का पाठ कर रहीं थीं. एक्ट्रेस ने देखा कि डॉक्टर अमिताभ को जोर-जोर से पम्प कर रहे थे और नर्स उन्हें इंजेक्शन लगा रहीं थीं.
कुल मिलाकार यह बिग बी को बचाने की आखिरी कोशिश थी कि तभी अमिताभ ने पैर का अंगूठा हिलाया, मानो वो मौत के मुंह से बाहर आने ही वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह देखकर जया जोर से चिल्लाईं और डॉक्टरों को इस बारे में बताया. कहते हैं इसके बाद अमिताभ की सेहत में काफी सुधार आ गया था.
Rekha को कभी नहीं मिला पिता का प्यार, एक मजबूरी के चलते ना चाहते हुए भी करना पड़ा था फिल्मों में काम!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

