38 साल पहले 60 दिनों तक मौत से हुई थी अमिताभ बच्चन की जंग, हराकर बन गए बॉलीवुड के शहंशाह
अमिताभ पहले से ही डायबिटीज़ के मरीज़ थे. उन्हें अस्थमा भी था, बार बार पीलिया होने के कारण उनकी एक किडनी भी खराब हो चुकी थी और रही सही कसर ये रही कि उन्हें ऑपरेशन के बाद निमोनिया तक हो गया.
![38 साल पहले 60 दिनों तक मौत से हुई थी अमिताभ बच्चन की जंग, हराकर बन गए बॉलीवुड के शहंशाह Amitabh Bachchan was injured in the stomach during the shooting of Coolie, was in hospital for 60 days 38 साल पहले 60 दिनों तक मौत से हुई थी अमिताभ बच्चन की जंग, हराकर बन गए बॉलीवुड के शहंशाह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/12003239/amitabh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
24 जुलाई, 1982...अमिताभ बच्चन हर रोज़ की तरह अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. कुली फिल्म का शूट चल रहा था. पुनीत इस्सर के साथ अमिताभ का फाइट सीन फिल्माया जा रहा था. दोनों के बीच जबरदस्त फाइट होनी थी. ये सीन कम्पलीट भी हो गया. डायरेक्टर ने ओके भी बोल दिया. लेकिन अचानक अमिताभ को पेट के एक हिस्से में दर्द महसूस हुआ. धीर धीरे दर्द इतना बढ़ा कि बिग बी को अस्पताल में एडमिट तक करना पड़ा. और जब रिपोर्ट सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया.
अमिताभ की फंट गई थी आंत
मीडिया रिपोर्ट्स की माने जब अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट सामने आई तो पाया कि अमिताभ के पेट की आंत फंट चुकी थी यही नहीं उनकी पेट की झिल्ली को भी नुकसान पहुंचा था. ये वो स्थिति जब इंसान का बच पाना नामुमकिन हो जाता है. उस वक्त जिसने भी ये खबर सुनी तो हैरान रह गया. तब डाकटरों ने ऑपरेशन करने की तैयारी की. ऑपरेशन हुआ और सक्सेसफुल रहा. लेकिन आज तक अमिताभ के डॉक्टर भी हैरान है कि आखिर इतनी बड़ी परेशानी अमिताभ झेल कैसे गए. फाइट सीन के दौरान मेज का कोना अमिताभ के पेट में चुभ गया था. उसी की वजह से अमिताभ को इस दर्द से गुज़रना पड़ा. हालांकि ऑपरेशन के बाद उन पर से खतरा टला नहीं था.
हो गया था निमोनिया, शुगर के थे मरीज़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ पहले से ही डायबिटीज़ के मरीज़ थे. उन्हें अस्थमा भी था, बार बार पीलिया होने के कारण उनकी एक किडनी भी खराब हो चुकी थी. और रही सही कसर ये रही कि उन्हें ऑपरेशन के बाद निमोनिया तक हो गया.ऐसे में उनकी जो तबीयत सुधरी थी वो फिर बिगड़ गई. उस वक्त उनका इलाज बेगलुरु में चल रहा था. लेकिन उन्हें मुंबई लाने के बारे में विचार किया जाने लगा.
एयर एंबुलेंस से लाया गया मुंबई
जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो एयर एंबुलेंस का इंतजाम कर उन्हें फौरन मुंबई लाने की तैयारियां शुरु हुई. 31 जुलाई को वो मुंबई लाए गए. जहां उनका इलाज ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ. लेकिन यहां भी उन्हें जिंदगी और मौत के बीच लंबी लड़ाई लड़नी थी. और वो लड़े भी. कभी सांस लेने में दिक्कत हुई तो भी खून की कमी, और कभी तेज़ बुखार लेकिन अमिताभ ने वो जंग जीत ली. तकरीबन 2 महीनों तक उनका इलाज चलता रहा. लेकिन लोगों की दुआओं और उनके अमिताभ के जिंदा रहने के जज्बे ने उन्हें बचा लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)