KBC 12: रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 12 हर दिन एक से एक दिलचस्प एपिसोड लेकर आ रहा है. ऐसे में लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने एक ऐसी गलती कर दी जिसके कारण उन्हें शो में दर्शकों से माफी मंगनी पड़ी. दरअसल, केबीसी स्टूडेंट स्पेशल वीक में जो बच्चे कंटेस्टेंट के तौर पर आ रहे हैं. उन्हें पैसों की जगह प्लवाइंट्स दिए जा रहे हैं. अमिताभ बच्चन को भी इन्हें पैसे नहीं प्वाइंट्स ही कहना है.


वहीं गेम के दौरन कई बार वो इन प्वाइंट्स को पैसे कह गए, जिसके कारण उन्होंने माफी मांगी और बताया कि जब ये नन्हें कटेस्टेंट्स 18 साल के पूरे हो जाएंगे तो उनके ये प्वाइंट्स, पैसों में बदल जाएंगे.


केबीसी 12 का लेटेस्ट एपिसोड रोल ओवर कंटेस्टेंट दीक्षा कुमारी से शुरु हुआ. बिहार के मधुबनी से आईं कंटेस्टेंट दीक्षा ने बताया कि वो पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने गांव के लोगों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना चाहती हैं. इसके अलावा को केबीसी से जीती रकम को भी गांव में स्कूल बनवाने और बने हुए स्कूलों को बेहरत बनाने में लगाना चाहती हैं.


बता दें कि दीक्षा ने काफी अच्छा गेम खेला इसके साथ ही फैंस अमिताभ बच्चन के इस अंदाज को भी काफी पसंद कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


In Pics: हनीमून पर पति ने क्लिक की सना खान की ऐसी तस्वीरें, इंटरनेट पर हो रही हैं वायरल