Amitabh Birthday Special: जब केबीसी के सेट पर Katrina Kaif के सामने ये डायलॉग बोलने में शर्माते दिखे Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan ने यूं दिया साथ
Amitabh Birthday Special: शाहरुख खान और कैटरीना कैफ साल 2012 में केबीसी के सेट पर पहुंचे थे. इस दौरान कैटरीना के साथ एक फिल्म की लाइन बोलने में अमिताभ बच्चन को काफी शर्माते हुए देखा गया था.
![Amitabh Birthday Special: जब केबीसी के सेट पर Katrina Kaif के सामने ये डायलॉग बोलने में शर्माते दिखे Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan ने यूं दिया साथ Amitabh Birthday Special big B hesitated to speak the dialogue of the film Silsila in front of Katrina Amitabh Birthday Special: जब केबीसी के सेट पर Katrina Kaif के सामने ये डायलॉग बोलने में शर्माते दिखे Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan ने यूं दिया साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/11/e6fa1596e811ae8225737fbbaea2e1b0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Birthday Special: टीवी के फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में लोगों को ना सिर्फ करोड़पति बनने का मौका मिलता है बल्कि होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की लाइफ के किस्सों को जानने का मौका भी मिलता है. वैसे तो बिग बी अमिताभ बच्चन ने एक वक्त में कई शानदार रोमांटिक फिल्मों से दर्शकों का खूब प्यार बटोरा. लेकिन केबीसी के एक एपिसोड में खुद अमिताभ बच्चन अपने ही एक डायलॉग को लेकर शर्माते दिखाई दिए थे.
बिग बी ने सुनाया फिल्म ‘सिलसिला’ का किस्सा
दरअसल, साल 2012 के एक एपिसोड में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) केबीसी के सेट पर पहुंचे थे. इस दौरान अमिताभ कैटरीना को अपनी फिल्म सिलसिला का किस्सा बताते हुए एक लाइन को लेकर काफी शर्माते हुए दिखाई दिए थे. वीडियो में ये भी दिख रहा है कि शाहरुख खान बात करते हुए अमिताभ बच्चन के साथ अपनी तुलना कर रहे हैं. साथ ही बता रहे हैं कि कैसे वो दोनों अलग भी हैं. शाहरुख कहते हैं कि जहां पर मेरी हाइट खत्म होती है, अमित जी की हाइट वहां से शुरू होती है.
शाहरुख ने की बिग बी की नकल
इसके आगे शाहरुख कहते हैं कि अमिताभ बच्चन की आवाज में बेस है जबकि उनकी आवाज बेसुरी है. साथ ही शाहरुख अमिताभ बच्चन के सिग्नेचर पोज 'हैं' की भी नकल करते हैं. थोड़ी देर बाद शाहरुख खान कैटरीना का हाथ पकड़ते हैं और 'तेरी आंखों की नमकीन मस्तियां' डायलॉग बोलते हैं. साथ ही अमिताभ बच्चन से भी उनके लिए कुछ लाइन बोलने की अपील करते हैं. इस दौरान वो सिलसिला फिल्म का 'हादसा बनके कोई ख्वाब' वाला हिस्सा चुनते हैं.
शो में शर्माते हुए नजर आए अमिताभ बच्चन
वहीं अमिताभ और शाहरुख कैटरीना के लिए इन लाइंस का अनुवाद भी करते हुए दिखते हैं. इस दौरान जैसे ही बिग बी वो लाइनों बोलने जाते है तो शर्माते हुए दिखाई देते हैं और फिर शाहरुख से कहते हैं कि ये आप ही बताइए सर.
ये भी पढ़ें-
Amitabh Bachchan ने बर्थडे पर लिया बड़ा फैसला, आलोचनाओं के बीच 'कमला पसंद' के साथ खत्म किया करार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)