नव्या नवेली भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी भारी भरकम फैन फॉलोइंग है. फैन्स नव्या की हर पोस्ट पर खूब लाइक और कमेंट करते हैं. साथ ही वो उनके सिंपल लुक के भी दीवाने हैं. ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि नव्या बहुत जल्द बड़े पर्दे पर कदम रखेंगी. वहीं अब नव्या ने सभी के सामने ये साफ कर दिया है कि वो फिल्मों में काम नहीं करेंगी. और अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाएंगी.


फैमिली बिजनेस को संभालेंगी नव्या


हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नव्या ने बताया कि वो अब अपने पापा के साथ फैमिली बिजनेस में काम करने की तैयारी कर रही है. नव्या ने कहा कि मैं फैमिली की चौथी पीढ़ी और पहली महिला हूं जो बिजनेस को लीड करने वाली है. और दादा एचपी नंदा द्वारा छोड़ी गई इस विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए गर्व की बात होगी.


नव्या ने की देश की महिलाओं की तारीफ


वहीं नव्या ने देश की कई महिलाओं की मिसाल देते हुए कहा कि, हमारे देश में खई सारी महिलाएं ऐसी है जिन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया है. और कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. ऐसे में ये मेरी खुशकिस्मती है कि मैं भी ऐसे समय का हिस्सा हूं, जब महिलाएं कार्यभार संभाल रही हैं.


बताते चलें कि नव्या ने साल 2020 में ही Fordham University  से डिजिटल टेक्नोलॉजी और यूएक्स डिजाइन में ग्रेजुएशन किया है. इसके साथ ही वो एक हेल्थकेयर कंपनी आरा हेल्थ की को-फाउंडर भी है.जो महिलाओं के लिए काम करती है. ये संस्था देश में लैंगिक समानता को लेकर भी काम कर रही है.


ये भी पढ़ें-


सबा पटौदी ने इब्राहिम-सैफ की फोटो पोस्ट कर दिया हिंट, यूज़र्स ने पूछा- करीना बेटे को जन्म देंगी क्या?


#PawriHoRahiHai: पाकिस्तानी लड़की के वायरल वीडियो पर Smriti Irani का रिएक्शन, बोलीं- इससे अच्छा तो शहनाज़ का देसी टॉमी है