KBC 13: कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख रुपये के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए Amitoj Singh, क्या आप दे सकते हैं उत्तर?
Kaun Banega Crorepati 13: कौन बनेगा करोड़पति 13 में गुरुवार को अमिताभ ने अमितोज के सामने 50 लाख रुपये के लिए अंटार्कटिका से जुड़ा सवाल रखा, क्या आपको उसका जवाब पता है.

Kaun Banega Crorepati 13: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति में इन दिनों स्टूडेंट स्पेशल वीक चल रहा है जिसमें 8 साल से 15 साल तक के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान शो पर बच्चों की जमकर मस्ती देखने को मिल रही है तो वहीं कई बच्चे अपने ज्ञान से सबको हैरान कर रहे हैं. गुरुवार को इस एपिसोड में अमितोज सिंह (Amitoj Singh) हॉट सीट पर पहुंच गए, अमितोज ने केबीसी के सवालों का भी काफी समझदारी से सामना किया और शो में 25 लाख रुपये जीत लिए. लेकिन अंटार्कटिका से जुड़े 50 लाख रुपये का जवाब नहीं दे पाए.
अमितोज ने शो के दौरान अमिताभ के साथ खूब मस्ती भी की और बताया कि उन्हें खाने का बहुत शौक हैं. यही नहीं वो अक्सर अपने टेलीस्कोप से आसमान को भी निहारते हैं. उन्हे स्पेस को देखना बहुत अच्छा लगता है. अमिताभ ने भी उनके लिए केबीसी के सेट को स्पेस के लुक में बदल दिया. खेल की बात करें तो अमितोज ने शो में 25 लाख रुपये जीत लिए जिसके बाद उनके सामने 50 लाख रुपये का ये सवाल रखा गया. अमिताभ ने पूछा
सवाल- अंटार्कटिका में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा ग्लेशियर कौन सा है?
अमितोज को इसका सही जवाब नहीं पता था जिसके बाद उन्होंने खेल को छोड़ने का फैसला लिया. इस सवाल का सही उत्तर 'लैम्बर्ट' है.
अमिताभ बच्चन का शो आज अपने 1000 एपिसोड पूरे करने जा रहा है. इस मौके पर शानदार शुक्रवार के स्पेशल एपिसोड में उनकी बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा दिखाई देंगी. अमिताभ ने इस एपिसोड की एक फोटो भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी जिसमें वो दोनों के साथ खड़े नजर आ रहे थे. इस फोटो के साथ उन्होने कैप्शन में लिखा था सबसे प्यारी बेटियां. श्वेता और नव्या के साथ केबीसी का ये स्पेशल शो आज रात प्रसारित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

