शोले के गब्बर सिंह बनकर अमर हो गए Amjad Khan लेकिन एक एक्सीडेंट के बाद ऐसा बढ़ा वजन कि हो गई मौत!
Amjad Khan Death: 1975 का दौर था जब फिल्म शोले रिलीज हुई. इस फिल्म ने अमजद को मानो रातोंरात स्टार बना दिया.
![शोले के गब्बर सिंह बनकर अमर हो गए Amjad Khan लेकिन एक एक्सीडेंट के बाद ऐसा बढ़ा वजन कि हो गई मौत! Amjad Khan Death Anniversary: Know interesting facts about the Gabbar Singh of Sholay शोले के गब्बर सिंह बनकर अमर हो गए Amjad Khan लेकिन एक एक्सीडेंट के बाद ऐसा बढ़ा वजन कि हो गई मौत!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/96edaa1633fa19a4afa127958341686b1658887413_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amjad Khan Life Facts: आज शोले (Sholay) के गब्बर यानी अमजद खान (Amjad Khan) की 30वीं डेथ एनिवर्सरी है. उनका जन्म 12 नवंबर 1940 को मुंबई में पश्तूनी मुस्लिम फैमिली में हुआ था. उनके पिता एक्टर जयंत खान थे. अमजद के छोटे भाई एक्टर इम्तियाज खान हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर की थी. फिर 11 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार 1951 में आई फिल्म नाजनीन (Nazneen) में काम किया. अमजद का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं चल रहा था.
ऐसे में उन्होंने एक वक्त ऐसा भी देखा जब पहली बार उनके घर में बच्चे ने जन्म लिया तब उनके पास हॉस्पिटल की फीस भरने तक के पैसे नहीं थे. लेकिन अमजद की किस्मत कब तक उनसे उदास रहती. वो भी पलट गई, जब उन्हें मिली फिल्म शोले. 1975 का दौर था जब फिल्म शोले रिलीज हुई. इस फिल्म ने अमजद को मानो रातोंरात स्टार बना दिया. फिल्म में अमजद का हर डायलॉग इतना हिट हुआ कि आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है.
अमजद ने अपने करियर में लगभग 132 फिल्मों में काम किया है. वैसे तो अमजद जिस भी रोल में होते उसमें खुद को ढाल लेते थे लेकिन शोले के गब्बर सिंह और मुकद्दर का सिकंदर (Muqaddar Ka Sikandar) में दिलावर का रोल उन्होंने ऐसा किया कि इतिहास में नाम दर्ज करवा लिया. लेकिन अमजद की जिंदगी का बुरा दौर तब आया जब उनका बेहद खतरनाक एक्सीडेंस हो गया. अमजद फिल्म द ग्रेट गैंबलर की शूटिंग के लिए गोवा जा रहे थे लेकिन उनकी फ्लाइट मिस हो गई जिसके चलते उन्होंने कार से जाने का फैसला किया. जब वो कार से जा रहे थे तो एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.
ये टक्कर इतनी खतरनाक थी कि इस हादसे में अमजद के शरीर की हड्डियां तक टूट गईं. इलाज के दौरान अमजद कोमा में चले गए. फिर जब वो ठीक हुए तो उन्हें व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा. कुछ दिन बाद अमजद का वजन तेजी से बढ़ने लगा. फिर एक दिन दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. उस वक्त अमजद महज 47 साल के थे. अमजद भले ही दुनिया को अलविदा कह गए हों लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के मन में ताजा हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)