नई दिल्ली: दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी फेमस है. दोनों की फिल्में और गाने रिलीज होने का फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. लॉकडाउन के बीच दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का गाना 'तनी छू ला' यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस गाने को यूट्यूब पर 11 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस गाने में 'निरहुआ' और आम्रपाली दुबे बारिश में डांस करते नजर आ रहे हैं.


गाने में आम्रपाली दुबे का खास अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है. लोग कमेंट कर गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस गाने को कल्पना और ओम झा ने गाया है. इस गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे है. गाने के निर्देशक विशाल वर्मा और प्रोड्यूसर विकास कुमार हैं. गाना भोजपुरी फिल्म 'बेटा' का है. फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह हैं.


भोजपुरी फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने लेटेस्ट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर करीब 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.



आम्रपाली ने साल 2014 में फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. बेहद कम समय में उन्होंने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान कायम कर ली है. आम्रपाली उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं. उनके चाहने वाले उनकी एक्टिंग और डांस को बेहद पसंद करते हैं.



ये भी  पढ़ें:


मीका सिंह संग रोमांटिक तस्वीरें आईं थी सामने, अब डेट को लेकर चाहत खन्ना ने तोड़ी चुप्पी


Lockdown में एक साथ हैं अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा? तस्वीर कर रही इशारा