Bhojpuri Song: ताबड़तोड़ डांस मूव्स के साथ आम्रपाली दुबे और Nirahua ने बांधा समा, देखें रोमांटिक वीडियो
Watch Bhojpuri News: सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने का टाइटल मनबा ना राजा जब तू चीख लेबा हो रखा गया है.
![Bhojpuri Song: ताबड़तोड़ डांस मूव्स के साथ आम्रपाली दुबे और Nirahua ने बांधा समा, देखें रोमांटिक वीडियो Amrapali Dubey And Nirahua Bhojpuri Romantic Song 2022 Bhojpuri Song: ताबड़तोड़ डांस मूव्स के साथ आम्रपाली दुबे और Nirahua ने बांधा समा, देखें रोमांटिक वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/6d27196dee3b77a4bfbc3e49087ef708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amrapali Dubey Nirahua Romantic Song: आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव जिन्हें प्यार से फैंस निरहुआ (Nirahua) के नाम से पुकारते हैं, ये दोनों ही सितारे भोजपुरी जगत का जाना माना नाम बनकर उभरे हैं. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जोड़ी को हमेशा से ही दर्शकों का बेपनाह प्यार मिला है. जब भी यह दोनों एक साथ फिल्म पर्दे पर नजर आते हैं तो इंटरनेट पर गर्दा उड़ा देते हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम कर चुके होंगे, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री इतनी दमदार है कि फैंस जितनी बार भी इन्हें साथ देख लें, उनका मन इन्हें बार-बार देखने का करता है.
सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गाना तेजी से वायरल हो रहा है. बंद कमरे में चल रहा आम्रपाली दुबे और निरहुआ का रोमांस देख फैंस भी आहें भरते नजर आ रहे हैं. दोनों की दमदार केमिस्ट्री फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है.
इस गाने को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. हजारों लाइक व कमेंट के साथ-साथ इस गाने पर दर्शकों के व्यूज दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बेशक इस गाने को रिलीज़ हुए 1 साल बीत गया हो लेकिन भोजपुरी जगत में इस गाने ने धूम मचा रखी है. इस वीडियो पर 1.6 मिलियन व्यूज की बारिश हो रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)