इन दिनों आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) अपनी अपकमिंग फिल्म आशिकी (Aashiqui) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. लंबे समय के बाद खेसारी (Khesari) और आम्रपाली (Amrapali) एक दूसरे के संग दिखाई दे रहे हैं. इनकी जोड़ी ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है. आशिकी (Aashiqui Film) फिल्म में खेसारी लाल (Khesari Lal) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को कास्ट किया गया था, इस वजह से पहले से ही ये मूवी खूब सुर्खियों में थी. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि थिएटर्स में भी ये फिल्म तबातोड़ कमाई करेगी. ऐसा हुआ भी, पहले दिन ही इस फिल्म के सारे शोज हाउसफुल गए. फिल्म को अब आपार सफलता मिल चुकी हैं. इसी बीच आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने अपने को-एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesai Lal Yadav) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram) लाइव के दौरान ये स्टार्स एक दूसरे की पोल खोलते हुए नजर आए. लाइव सेशन के दौरान दोनों काफी मजाक-मस्ती कर रहे थे. इसी दौरान खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने आम्रपाली (Amrapali) से पूछा कि सेट पर सबसे ज्यादा नटखट कौन होता है. ऐसे में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने वही कहा जिसकी सब पहले से उम्मीद कर रहे थे. अब जब खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने सवाल पूछा था तो एक्ट्रेस जवाब कैसे नहीं देतीं. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने कहा कि सेट पर खेसारी (Khesari) जी काफी शैतान हुआ करते हैं. रियल लाइफ में वो बहुत ही ज्यादा नटखट हैं.
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने आगे कहा कि खेसारी (Khesari) इतना हंसने पर मजबूर कर देते हैं कि बाद में शर्म से मुंह छिपाना पड़ जाता है. यहां तक की डायलॉग बोलना तक मुश्किल होता है. इस मजाक-मस्ती के दौरान आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल रही थी. लाइव सेशन के दौरान एक दूसरे की तारीफ करते हुए भी नजर आए ये स्टार्स.
ये भी पढ़ें:- शादी के 42 साल बाद भी धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से नहीं मिलीं हेमा मालिनी, ये है वजह!
ये भी पढ़ें:- हिमालय दासानी ने किया खुलासा, भाग्यश्री से शादी के बाद पहली रात हुआ था कुछ ऐसा