Amrapali Dubey Statement On Nirhua: भोजपुरी फिल्मों के कलाकार अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. इसका सबसे अच्छा उदाहरण निरहुआ (Nirhua) उर्फ दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) के अलावा और कौन हो सकता है. अब तो राजनीति के अखाड़े में भी उतर चुके हैं. हाल ही में बीजेपी से चुनाव जीतकर सांसद बने हैं और इस दौरान भी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने उनका साथ नहीं छोड़ा.
फिल्मी करियर के साथ-साथ राजनीतिक करियर में भी आम्रपाली दुबे, निरहुआ के साथ साए की तरह रही हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री तो हिट है ही, ऑफस्क्रीन भी दोनों में खूब जमती है.
आम्रपाली और निरहुआ ने एक साथ 25 से अधिक फिल्में की हैं. ये भी अपने आप में काफी दिलचस्प है. दोनों को एक साथ दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. ऑफस्क्रीन नजदीकियों की भी खूब चर्चा रही है. आम्रपाली कई मौकों पर निरहुआ की खुलकर तारीफ कर चुकी हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि निरहुआ को ऑस्कर मिलना चाहिए.
इस कारण निरहुआ को मिलना चाहिए ऑस्कर
एक इंटरव्यू के दौरान आम्रपाली से पूछा गया कि निरहुआ के साथ 25 फिल्में पूरी करने पर उन्हें कैसा लग रहा है. इसके जवाब में ही उन्होंने कहा कि निरहुआ के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा है और दर्शकों का खूब प्यार मिला है. इसी दौरान आम्रपाली ने आगे कहा, ‘’निरहुआ ने मुझे 25 फिल्मों तक झेला है और मुझे झेलने के लिए उन्हें ऑस्कर मिलना चाहिए.’’ आम्रपाली ने कहा, ‘’जितनी मैं जिद्दी और गुस्सैल हूं, उस हिसाब से मेरे साथ काम करने के लिए निरहुआ बधाई और ऑस्कर के पात्र हैं.
आपको बता दें कि आम्रपाली (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirhua) के अफेयर की खूब अटकलें रही हैं. काम करने के दौरान दोनों के बीच नजदीकियों की खूब चर्चा रही. हालांकि निरहुआ शादीशुदा हैं और आम्रपाली अब भी सिंगल हैं. कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, आम्रपाली के शादी नहीं करने का कारण निरहुआ ही हैं. एक इंटरव्यू में आम्रपाली ने कहा था कि निरहुआ जैसा पार्टनर मिलना सौभाग्य की बात है.
यह भी पढ़ें: कानूनी पंचड़े में फंसी Nushrratt Bharuccha की 'Janhit Mein Jaari', राइटर ने ये आरोप लगाकर दर्ज करवाया केस