Amrita Rao ने शेयर किया RJ Anmol का एक वीडियो, फैन्स से पूछा- कैसी लगी डैडी की ड्यूटी?
अमृता राव ने हाल ही में अपने पति का एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके पति अनमोल पिता का कर्तव्य निभाते हुए नज़र आ रहे हैं.
![Amrita Rao ने शेयर किया RJ Anmol का एक वीडियो, फैन्स से पूछा- कैसी लगी डैडी की ड्यूटी? Amrita Rao shares a video of RJ Anmol, asked fans how did Daddy's duty? Amrita Rao ने शेयर किया RJ Anmol का एक वीडियो, फैन्स से पूछा- कैसी लगी डैडी की ड्यूटी?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/23173247/amrita-rao.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल अपने रिश्तो को लेकर सुर्खियों में रहना ज्यादा पसंद नहीं करते. फिर चाहे उनकी चुप-चुप शादी हो या उनकी प्रेग्नेंसी. ये कपल अपनी निजी जिंदगी को लेकर लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करता हैं. आपको बता दें, ये कपल पिछले साल 2020 में साथ में एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट हुए थे. उस समय एक्ट्रेस बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती दिखाई दी थीं. जिसके बाद फैन्स को उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था. अमृता राव ने अपने बेटे को 1 नवंबर साल 2020 को जन्म दिया था.
अमृता राव और अनमोल ने अपने बेटे की जानकारी देते हुए एक प्यारा सा पोस्ट भी साझा किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘इट्स अ बॉय. अमृता राव और बेबी पूरी तरह से ठीक हैं. इतना सारा प्यार देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. हम बहुत धन्य महसूस कर रहे हैं. हमारे रिश्ते को पूरे 11 साल हो गए है और इससे बेहतर गिफ्ट कोई और नहीं हो सकता.’ कुछ ही दिनों पहले अमृता राव ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो तीनों साथ में दिखाई दे रहे थे. इस फोटो में वीर की पहली झलक देखने को मिली थी.
View this post on Instagram
इसी के साथ हाल ही में अमृता राव ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके पति अनमोल उनके पति अपने बेटे वीर के लिए वो सभी काम करते दिखाई दिए जो एक मां अपने बच्चे के लिए करती है. इस वीडियो को अमृता राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा कि, ‘ए हैंड्स ऑन मॉम नथिंग विदआउट ए हैंड्स ऑन पापा. मुझे बहुत गर्व है आप पर.’ ये वीडियो सभी सितारों का चहिता वीडियो बन चुका है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)