एक्सप्लोरर
दो दिन तक अमृता के घर पर रुके थे सैफ, मजेदार है पहली डेट का किस्सा
जैसे अमृता सैफ की प्रेम कहानी दिलचस्प है वैसे ही उनकी पहली डेट का किस्सा भी खूब दिलचस्प है.
![दो दिन तक अमृता के घर पर रुके थे सैफ, मजेदार है पहली डेट का किस्सा amrita singh and saif ali khan first date story before marriage दो दिन तक अमृता के घर पर रुके थे सैफ, मजेदार है पहली डेट का किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/25/3c974618a7f424586a0d22057708b1cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमृता सिंह सैफ अली खान
90s में अमृता सिंह और सैफ अली खान की जोड़ी को पावर कपल कहा जाता था. इन दोनों की प्रेम कहानी के किस्से आज तक बॉलीवुड गलियारों में गूंजते नजर आते हैं. बेशक आज इनका रिश्ता खत्म हो गया हो लेकिन आज भी दर्शक इनकी प्रेम कहानी के किस्से सुनने के लिए बेकरार बैठे रहते हैं. इनकी प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं, एक वक्त ऐसा था कि सैफ अमृता की खूबसूरती पर लट्टू हुआ करते थे. उनकी दीवानगी की हद हमें कई दफा देखने को मिली है. जैसे अमृता सैफ की प्रेम कहानी दिलचस्प है वैसे ही उनकी पहली डेट का किस्सा भी खूब दिलचस्प है.
दरअसल जब ये कपल अपने प्यार के पहले पड़ाव पर थे, तो सैफ अली खान ने अमृता सिंह को डेट पर ले जाने के लिए इनवाइट किया था. अमृता ने सैफ के इस प्रपोजल को रिजेक्ट करते हुए कहा था कि उन्हें बाहर डेट पर जाना पसंद नहीं. ऐसे में सैफ को बुरा ना लगे इसलिए अमृता सिंह ने उन्हें अपने घर पर इनवाइट कर लिया.
![दो दिन तक अमृता के घर पर रुके थे सैफ, मजेदार है पहली डेट का किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/25/a62abeb940452ed4d005db3ad9f4c0cc_original.jpg)
अपनी फर्स्ट डेट का किस्सा सैफ अमृता ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में जग जाहिर किया था. सैफ ने कहा था कि वह वो 2 दिन कभी नहीं भूल सकते, वह 2 दिन तक अमृता के घर पर रुके थे, इस दौरान इन दोनों ने बैठकर खूब बातें की और एक दूसरे को जाना. इस दौरान सैफ और अमृता फिजिकली इंवॉल्व नहीं हुए थे बल्कि सैफ तो दूसरे कमरे में सोया करते थे.
एक दूसरे को 3 महीने तक डेट करने के बाद अमृता और सैफ ने साल 91 में घर वालों से छुपकर शादी रचाई थी. 12 साल बड़ी अमृता से सैफ की शादी, सैफ अली खान के घर वाले इस फैसले से बिल्कुल भी राजी नहीं थे. लेकिन उस वक्त यह दोनों एक दूसरे के प्यार में इतना पागल हुए पड़े थे कि घरवालों की ना मंजूरी भी इनके प्यार के आड़े नहीं आई. 13 साल तक शादी का बंधन निभाने के बाद दोनों ने तलाक ले लिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)