जब Amrita Singh ने झाड़ा था Sunny Deol पर अमीर होने का रौब, एक्टर ने दिया था ऐसा जवाब
Amrita Singh Sunny Deol Movie: किस्सा फिल्मी है लेकिन मजेदार है. एक बार अमृता सिंह (Amrita Singh) ने अपने पैसों का रौब दिखाते हुए सनी देओल (Sunny Deol) को कई बातें सुना दी थीं.
![जब Amrita Singh ने झाड़ा था Sunny Deol पर अमीर होने का रौब, एक्टर ने दिया था ऐसा जवाब Amrita Singh and Sunny deol betaab movie bollywood movie scene amrita shows attitude of money to sunny जब Amrita Singh ने झाड़ा था Sunny Deol पर अमीर होने का रौब, एक्टर ने दिया था ऐसा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/6f1456b404b727c8cb7cf939091062cb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amrita Singh and Sunny Deol Betaab Movie Scene: अमृता सिंह (Amrita Singh) अपनी अदाकारी और अदाओं के लिए फिल्मी दुनिया में अलग पहचान रखती हैं. अमृता (Amrita Singh Movies) ने कई सुपरहिट फिल्में हिंदी सिनेमा जगत को दी हैं. अमृता ने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है. अमृता ने सनी देओल (Sunny Deol) के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है. हम यहां फिल्म बेताब का एक किस्सा शेयर करने जा रहे हैं, जब अमृता ने अपने पैसों का रौब सनी देओल (Amrita Singh and Sunny Deol Movie) के सामने झाड़ दिया था. तब एक्टर ने एक्ट्रेस को ऐसा रिएक्शन दिया जिसने उनका मुंह बंद करा दिया था.
दरअसल, फिल्म 'बेताब' के एक सीन का यहां जिक्र किया जा रहा है. फिल्म बेताब में अमृता सिंह (Amrita Singh) एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी होती हैं, उन्हें अपने पिता के पैसों का खूब घमंड होता है. अमृता अपने पिता की नई प्रॉपर्टी की सैर करने के लिए एक छोटे शहर पहुंचती हैं, वहां उनकी मुलाकात सनी देओल (Sunny Deol) से होती है. एक्ट्रेस सनी देओल की गाड़ी को खटारा बताते हुए उसमें सवार नहीं होतीं साथ ही उन्हें कई तरह की बातें सुना देती हैं.
सनी देओल (Amrita Singh Amrita Singh Romantic Movies) भी हार कहां मानने वाले होते हैं, वह आखिर में अमृता को अपनी गाड़ी में बैठाकर ही मानते हैं. इसके बाद अमृता सनी देओल (Amrita Singh and Sunny Deol) से मिलने उनके घर पहुंचती हैं, वहां एक कुत्ता उनके पीछे पड़ जाता है. अमृता डर के मारे सनी के घर में घुस जाती हैं और कहती हैं कि इसे शांत करा दो. तब सनी देओल (Sunny Deol) ताना मारते हुए कहते हैं कि यह वैसे तो काफी शांत रहता है लेकिन घमंडी लोगों को देखकर इसमें भी घमंड आ जाता है. सनी देओल की इस बात को सुनने के बाद अमृता सिंह (Amrita Singh) शॉक्ड रह जाती हैं. अमृता सिंह और सनी देओल की इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पंसद किया था. अमृता और सनी (Amrita Singh and Sunny Deol Film) की फिल्म में केमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था.
Aashram Actress: गजब की ग्लैमरस हैं 'आश्रम' सीरीज की ये एक्ट्रेस, ओटीटी पर हैं बेहद पॉप्युलर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)