Saif Ali Khan Amrita Singh: सैफ से शादी के बाद एक लंबे समय तक मां नहीं बनीं थीं अमृता सिंह, एक्ट्रेस ने बताई थी ये वजह!
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: अमृता की मानें तो एक एक्टर के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी उसका काम होता है, इसलिए वे नहीं चाहती थीं कि सैफ पर बच्चे पैदा करने का दबाव बनाएं

Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce Reason: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की जोड़ी आज साथ नहीं है लेकिन इनसे जुड़े किस्से कहानियां आज भी खूब सुने और सुनाए जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं. असल में सैफ और अमृता के बीच एक बड़ा एज गैप था. शादी के समय सैफ जहां 21 साल के थे वहीं, अमृता की उम्र 33 साल थी. अमृता तब इंडस्ट्री की बड़ी स्टार थीं और सैफ को तब लोग ज्यादा जानते नहीं थे क्योंकि एक्टर ने तब फिल्मों में डेब्यू नहीं किया था. बहरहाल, शादी के बहुत समय बाद तक अमृता मां नहीं बनी थीं.
इसे लेकर मीडिया में तरह-तरह की अटकलें चलने लगी थीं. हालांकि, इन सभी अटकलों को शांत करते हुए खुद अमृता सिंह ने यह बताया था कि वे क्यों इतने समय तक मां नहीं बनीं थीं. एक्ट्रेस की मानें तो वे बच्चे पैदा करके सैफ अली खान पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहती थीं.
अमृता की मानें तो एक एक्टर के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी उसका काम होता है, इसलिए वे नहीं चाहती थीं कि सैफ पर बच्चे पैदा करने का दबाव बनाएं और इसके चलते उनके करियर पर असर पड़े. बहरहाल, आगे चलकर इस शादी से सैफ और अमृता के घर दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्म हुआ था.
हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे. इसके बाद साल 2012 में सैफ अली खान ने एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) से दूसरी शादी कर ली थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

