Amrita Singh Divorce: तलाक के बाद सैफ ने कर ली करीना से दूसरी शादी लेकिन अमृता ने क्यों दोबारा नहीं बसाया अपना घर?
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: कहते हैं कि अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के आपसी मतभेद इस कदर बढ़े कि तलाक ही इनके पास अंतिम विकल्प बचा था.
![Amrita Singh Divorce: तलाक के बाद सैफ ने कर ली करीना से दूसरी शादी लेकिन अमृता ने क्यों दोबारा नहीं बसाया अपना घर? Amrita Singh did not remarry after her divorce with Saif Ali Khan, this was the reason Amrita Singh Divorce: तलाक के बाद सैफ ने कर ली करीना से दूसरी शादी लेकिन अमृता ने क्यों दोबारा नहीं बसाया अपना घर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/e047cb6b7fada10122ef55823d04743c1657674783_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saif Amrita Love Story: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की जोड़ी एक समय इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक हुआ करती थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ और अमृता ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर साल 1991 में शादी की थी. यह शादी और भी कई वजहों के चलते चर्चाओं में आई थी. असल में शादी के समय अमृता सिंह जहां इंडस्ट्री की चर्चित स्टार थीं वहीं सैफ अली खान ने तब फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था. यही नहीं, सैफ अली खान उम्र में भी अमृता सिंह से 12 साल छोटे थे. इस शादी से सैफ अली खान और अमृता सिंह के घर दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्म हुआ था.
हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2004 में तलाक लेकर ये दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे. कहते हैं कि अमृता सिंह और सैफ अली खान के आपसी मतभेद इस कदर बढ़े कि तलाक ही इनके पास अंतिम विकल्प बचा था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी अमृता सिंह के पास ही थी. वहीं, अमृता सिंह से तलाक के बाद साल 2012 में सैफ ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) से दूसरी शादी कर ली थी. इस शादी से करीना और सैफ के घर दो बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान का जन्म हुआ है.
बहरहाल, अब सवाल उठता है कि सैफ की तरह अमृता सिंह ने दूसरी शादी क्यों नहीं की थी ? तो इसका जवाब है बच्चों की खातिर. असल में बच्चों की परवरिश के लिए अमृता ने दूसरी शादी नहीं करना ही बेहतर समझा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)