Amrita Singh को आज भी मिस करते हैं Saif Ali Khan, पूर्व पत्नी से मिली थी ज़िंदगी की सबसे बड़ी सीख
Bollywood: सैफ अली खान का ये मानना है कि अमृता सिंह ने उनको करियर में नाम हासिल करने के लिए कई सीख दी थी और आज मैं काफी हद तक उनके बदौलत यहां पहुंच पाया हूं.
![Amrita Singh को आज भी मिस करते हैं Saif Ali Khan, पूर्व पत्नी से मिली थी ज़िंदगी की सबसे बड़ी सीख Amrita Singh gave Saif Ali Khan a lesson in life Amrita Singh को आज भी मिस करते हैं Saif Ali Khan, पूर्व पत्नी से मिली थी ज़िंदगी की सबसे बड़ी सीख](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/09155624/amrita-singh-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की लव स्टोरी से तो हर कोई वाकिफ़ है. सैफ अली खान और अमृता सिंह को अलग हुए 16 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन आज भी सैफ अली खान उनको मिस करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान कहते है, ‘अमृता सिंह ही थी जिन्होंने मुझे मेरे करियर को गंभीरता से लेने की सीख दी थी. मैं जो भी आज हासिल कर पाया हूं वो सिर्फ और सिर्फ अमृता सिंह की बदौलत ही कर पाया हूं.’
सैफ अली खान आगे बताते हैं, ‘मैं आज भी अमृता के साथ गुजारे वक्त को याद करता हूं. एक समय ऐसा आया था जब मैं 20 साल की उम्र में अपने घर से भाग गया था और अमृता से शादी कर ली थी. मैं हमेशा अमृता को क्रेडिट दूंगा कि उसने मुझे अपने काम को गंभीरता से लेना सिखाया. एक बार मैं अपनी फिल्म 'दिल चाहता है' के रोल को लेकर काफी परेशान था और उस वक्त अमृता ने उन्हें कहा कि वो अपने आप पर भरोसा रखें और अपने काम पर पूरा भरोसा रखें सब ठीक होगा.’
आपको बता दें, सैफ ने अमृता से साल 1991 में शादी की थी. सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम. लेकिन 13 साल के बाद दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी और दोनों ने तलाक ले लिया. इसके बाद सैफ अली खान की जिंदगी में करीना कपूर आईं फिर क्या था दोनों ने साल 2012 में एक-दूसरे से शादी कर ली.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)