3 रिश्ते रहे नाकाम,12 साल छोटे पति के साथ भी नहीं टिकी शादी, अब अकेले ज़िंदगी गुजार रही ये एक्ट्रेस
करियर के पीक पर अमृता ने सैफ से 1991 में शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे हुए और 2004 में इनका तलाक हो गया.तलाक के बाद अमृता ने दूसरी शादी नहीं की. वह अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ रहती हैं.
80-90 के दशक की सफल अभिनेत्रियों की बात करें तो इसमें अमृता सिंह का नाम भी शामिल किया जाता है. अमृता ने फिल्म बेताब से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो कि 1983 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमृता सनी देओल के अपोजिट कास्ट की गई थीं जिनकी भी ये पहली फिल्म थी. शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए और इनका इश्क परवान चढ़ गया. अमृता सनी के प्यार में डूब चुकी थीं लेकिन तभी उन्हें सनी के शादीशुदा होने का पता चला और उनसे दूर होने के अलावा अमृता के पास कोई चारा नहीं बचा.
इसके बाद अमृता का नाम मशहूर क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ जुड़ा. दोनों कुछ वक्त तक रिलेशनशिप में रहे.इस दौरान अमृता विनोद खन्ना के साथ एक फिल्म में काम कर रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुद से काफी बड़े विनोद खन्ना को रिझाने की अमृता ने रवि शास्त्री से शर्त लगायी. रवि ने कहा कि ऐसा नहीं हो पाएगा लेकिन अमृता नहीं मानीं और विनोद के करीब आने की कोशिश करने लगीं.
शुरुआत में विनोद खन्ना ने अमृता को घास नहीं डाली लेकिन फिर वो भी उनकी तरफ आकर्षित हो गए. फिर अमृता की मां को जब ये बात पता चली तो उन्होंने अमृता को उम्र में काफी बड़े विनोद खन्ना से रिश्ता तोड़ने को कहा और नतीजतन दोनों अलग हो गए. इसके बाद अमृता का दिल 12 साल छोटे सैफ अली खान पर आया. करियर के पीक पर अमृता ने सैफ से 1991 में शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे हुए और 2004 में इनका तलाक हो गया.तलाक के बाद अमृता ने दूसरी शादी नहीं की. वह अपने दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ रहती हैं.