Amrita Singh Affair: Saif Ali Khan से पहले इन दो लोगों के साथ था अमृता सिंह का अफेयर, एक के साथ होने वाली थी शादी लेकिन…!
Amrita Singh Marriage:अमृता सिंह (Amrita Singh) का पहला प्यार चर्चित इंडियन क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) थे. एक समय अमृता और रवि की नजदीकियों के चर्चे इंडस्ट्री में आम थे.
![Amrita Singh Affair: Saif Ali Khan से पहले इन दो लोगों के साथ था अमृता सिंह का अफेयर, एक के साथ होने वाली थी शादी लेकिन…! Amrita Singh had dated two person before marrying Saif Ali Khan, know who are they Amrita Singh Affair: Saif Ali Khan से पहले इन दो लोगों के साथ था अमृता सिंह का अफेयर, एक के साथ होने वाली थी शादी लेकिन…!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/9d9740499c26f106795d9de6c48aed79_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amrita Singh Affair: 80-90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं अमृता सिंह (Amrita Singh) अपने फ़िल्मी करियर के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रही हैं. जी हां, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी के पहले अमृता सिंह की लाइफ में कोई और भी था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता सिंह का पहला प्यार चर्चित इंडियन क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) थे. एक समय अमृता और रवि की नजदीकियों के चर्चे इंडस्ट्री में आम थे.
कहते हैं रवि शास्त्री और अमृता सिंह शादी भी करना चाहते थे लेकिन क्रिकेटर की एक शर्त के चलते बात कुछ जम नहीं पाई. असल में रवि शास्त्री चाहते थे कि अमृता सिंह शादी के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ दें लेकिन अमृता को यह मंज़ूर नहीं था.
बहरहाल, रवि शास्त्री से ब्रेकअप के बाद अमृता सिंह की लाइफ में एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) की एंट्री हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 1989 में आई फिल्म ‘बंटवारा’ की शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना और अमृता सिंह के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं. हालांकि, अमृता सिंह की मां नहीं चाहती थीं कि विनोद खन्ना से उनके बेटी की शादी हो, इसकी दो बड़ी वजहें थीं. पहली ये कि विनोद पहले से शादीशुदा थे और दूसरी ये कि वे उम्र में अमृता सिंह से काफी बड़े थे. नतीजा ये हुआ कि विनोद खन्ना और अमृता सिंह की भी जोड़ी टूट गई थी. इसके बाद अमृता सिंह की लाइफ में एक्टर सैफ अली खान की एंट्री हुई और साल 1991 में सबको चौंकाते हुए अमृता सिंह ने सैफ से शादी कर ली थी.
आपको बता दें कि सैफ और अमृता के दो बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हैं. वहीं, शादी के 13 साल बाद 2004 में आपसी मनमुटाव के चलते सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच तलाक हो गया था. आज अमृता जहां सिंगल मदर हैं वहीं, सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली थी.
जब Amrita Singh ने कहा था- बच्चे पैदा करके नहीं डालना चाहती Saif Ali Khan के करियर में रुकावट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)