सैफ से पहले Vinod Khanna और Ravi Shastri से होते-होते रह गई थी Amrita Singh की शादी!
Amrita Singh Affairs: रवि शास्त्री से अलग होने के बाद अमृता सिंह की लाइफ में एक्टर विनोद खन्ना की एंट्री हुई थी.
![सैफ से पहले Vinod Khanna और Ravi Shastri से होते-होते रह गई थी Amrita Singh की शादी! Amrita Singh had two break ups with Vinod Khanna and Ravi Shastri before marrying Saif Ali Khan सैफ से पहले Vinod Khanna और Ravi Shastri से होते-होते रह गई थी Amrita Singh की शादी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/17ab575bf278d7d2b32b6e388e5f44461658807993_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amrita Singh Love Life: एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी खासी सुर्ख़ियों में रह चुकी हैं. असल में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी होने से पहले अमृता का नाम क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से लेकर एक्टर विनोद खन्ना (Vinod Khanna) तक के साथ जुड़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले रवि शास्त्री से और फिर विनोद खन्ना से अमृता की शादी होते-होते रह गई थी. बताया जाता है कि रवि शास्त्री से अमृता की शादी तय हो गई थी लेकिन क्रिकेटर की शर्त थी कि शादी के बाद अमृता फिल्मों में काम नहीं करेंगी.
हालांकि, यह शर्त अमृता को मंजूर नहीं थी और जल्द इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था. रवि शास्त्री से अलग होने के बाद अमृता सिंह की लाइफ में एक्टर विनोद खन्ना की एंट्री हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विनोद और अमृता फिल्म ‘बंटवारा’ में साथ काम कर रहे थे.
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही इनके बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. हालांकि, अमृता सिंह की मां को यह रिश्ता मंज़ूर नहीं था. इसके पीछे दो बड़ी वजह बताई जाती हैं. पहली ये कि विनोद खन्ना शादीशुदा थे और दूसरी ये कि वे उम्र में अमृता सिंह से बहुत बड़े थे. बहरहाल, मां की मनाही के बाद अमृता सिंह और रवि शास्त्री का भी ब्रेकअप हो गया था.
इसके बाद साल 1991 में अमृता ने अपने से उम्र में 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी कर ली थी. आपको बता दें कि यह शादी कुल 13 साल चली और 2004 में सैफ और अमृता का तलाक हो गया था.
Deepika Padukone से Kareena Kapoor तक, सेट पर को-स्टार से हुआ प्यार और इन अभिनेत्रियों ने कर ली शादी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)