Sara Ali Khan on Kareena Kapoor-Saif Ali Khan Wedding: सैफ अली खान और करीना कपूर ने साल 2012 में एक-दूसरे से शादी की थी. इससे पहले सैफ अली खान ने साल 1991 में अमृता सिंह से शादी की थी, लेकिन 13 सालों बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. सैफ और अमृता दो बच्चों के माता-पिता हैं सारा और इब्राहिम अली खान. वहीं सैफ की दूसरी शादी में सारा अली खान भी शामिल हुई थीं. इतना ही नहीं सैफ और करीना की शादी के लिए खुद अमृता ने ही बेटी सारा को तैयार किया था. इस बात का खुलासा खुद सारा ने एक इंटरव्यू में किया था. 






सारा अली खान ने कहा था, 'मैं और करीना दोस्त हैं. उन्हें एक्सेप्ट करना और प्यार करना आसान था. मेरे पास मां है और मुझे उन्होंने हर चीज को फील करने में मदद की है. मुझे करीना और मेरे पिता की शादी के लिए उन्होंने ही तैयार किया था. आपके पास जब ऐसी मां हो जो कहे, ये इयररिंग नहीं, दूसरी चांदबाली पहनो. जब आपके घर पर खुशनुमा माहौल होता है तो आप आसानी से चीजों को स्वीकार कर लेते हैं.'






आपको बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक के बाद सारा और इब्राहिम अली खान की कस्टडी उनकी मां अमृता को मिली थी. सारा अपनी मां से बेहद प्यार करती हैं. एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने बोला था कि वो अपनी शादी के बाद भी मां का इसी तरह ध्यान रखेंगी. 



यह भी पढ़ेंः


The Witcher Season 2 पसंद आया? तो अब Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar पर देखें ऐसी ही कुछ 5 सीरीज़


Bajirao Mastani Song: 20 हजार शीशों में और भी निखर आई थी मस्तानी की खूबसूरती, कुछ ऐसे फिल्माया गया फिल्म का सबसे मुश्किल गाना