Amrita Singh Affair: एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहीं हैं. अमृता ने फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में अमृता सिंह के अपोजिट सनी देओल थे. आपको बता दें कि सनी की भी यह पहली फिल्म थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साथ काम करने के दौरान अमृता सिंह पूरी तरह से सनी देओल पर लट्टू हो गईं थीं. हालांकि, जैसे ही सनी की एक सच्चाई एक्ट्रेस को पता चली तो उनके पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक गई थी. असल में सनी देओल (Sunny Deol) पहले से ही शादीशुदा थे और इसके बारे में अमृता सिंह नहीं जानती थीं. कहते हैं कि जिस क्षण अमृता को यह बात पता चली तो उन्होंने एक्टर से दूरियां बना लीं थीं.
असल में फिल्म ‘बेताब’ सनी देओल की डेब्यू फिल्म थी और धर्मेंद्र (Dharmendra) नहीं चाहते थे कि फिल्म की रिलीज से पहले ही सनी देओल पर शादीशुदा होने का ठप्पा लग जाए. इस वजह से सनी देओल के शादीशुदा होने की बात को छिपा कर रखा गया था. बता दें कि सनी देओल ने अपनी गर्लफ्रेंड रहीं पूजा से इंग्लैंड में शादी कर ली थी. बहरहाल, सनी देओल के बाद अमृता सिंह की लाइफ में क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की एंट्री हुई थी.
कहते हैं यह दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और शादी भी करना चाहते थे लेकिन यहं भी अमृता सिंह के हाथ निराशा ही लगी थी. असल में रवि शास्त्री चाहते थे कि शादी के बाद अमृता फिल्मों में काम ना करें लेकिन एक्ट्रेस को यह बात मंजूर नहीं थी और इस बात को लेकर इनका ब्रेकअप हो गया था.
ख़बरों की मानें तो रवि शास्त्री से ब्रेकअप के बाद अमृता सिंह की लाइफ में विनोद खन्ना (Vinod Khanna) की एंट्री हुई थी. असल में यह दोनों फिल्म ‘बंटवारा’ में साथ काम कर रहे थे और इसी दौरान इनकी नजदीकियां बढ़ीं थीं. हालांकि, यह रिश्ता अमृता की मां को मंजूर नहीं था. इसके बाद साल 1991 में अमृता ने एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी कर ली थी. हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2004 में इन दोनों का तलाक हो गया था.