बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का बुधवार सुबह 7.30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया. वह 98 साल के थे. वह पिछले लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और अक्सर रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल आया करते थे. इस बार वह 29 जून से अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन पर बॉलीवुड समेत पूरे देश में शोक की लहर है. 


बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर उनका फैंस और फॉलोवर्स अपने-अपने तरीके से उन्हें याद कर रहे हैं. वहीं, दूध के प्रोडक्ट्स बनाने वाला देश का सबसे पुराना और पॉपुलर ब्रांड अमूल ने भी खास अंदाज में दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी है और एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में अमूल ने दिलीप कुमार तीन अलग-अलग फिल्मों के कैरेक्टर के स्केच बनाए हैं और उनकी फिल्मों के नाम से उनकी तारीफ में लिखा है.  


हर अंदाज का लीडर


इस पोस्टर में एक्ट्रेस वैयजंती माला के स्केच में अमूल गर्ल है. इसके टाइटल में लिखा हैः "गंगा भी, जमुना भी, आदमी भी, विधाता भी, हर अंदाज का लीडर. दिलीप कुमार(1922-2021)." इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा है,"अमूल टॉपिकलः लजेंड्री एक्टर को श्रद्धांजलि." 


यहां देखिए अमूल का पोस्टर-






राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई


दिलीप कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया और जवानों ने उन्हें सलामी दी. उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्च और उनके बेटे अभिषेक बच्चन, फिल्ममेकर सुभाष घई, निखिल द्विवेदी समेत कई सेलेब्स शामिल हुए. 


पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि


दिलीप कुमार के निधन से बॉलीवुड समेत पूरे देश में शोक की लहर है. इतना ही नहीं पाकिस्तान के  प्रधानमंत्री इमरान खान और सबा कमर समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों ने दिवंगत आत्म की शांति की प्रार्थना की और उन्हें श्रद्धांजलि दी. 


ये भी पढ़ें-


Dilip Kumar Funeral: तिरंगे में लिपटकर सुपुर्दे खाक हुए दिलीप कुमार, अंतिम विदाई देने अमिताभ बच्चन सहित कई सितारे पहुंचे


Viral Video: जब दिलीप कुमार के लिए शाहरुख खान ने खुद बिछाया था रेड कार्पेट, ट्रेजडी किंग ने लगा था गले