Drugs Case: अमायरा दस्तूर ने किया लवीना लोध के आरोपों को खारिज, दर्ज करवाएंगी मानहानि का केस
एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने लवीना लोध के आरोपों को खारिज किया है. उनके वकील ने बयान ने जारी कर कहा कि वह उनके आरोपों को खारिज कर दिया और उन पर मानहानि का केस दर्ज करवाने की बात कही है.

एक्ट्रेस लवीना लोध इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट के जरिए फिल्ममेकर महेश भट्ट और एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर पर ड्रग्स केस लेकर कई गंभीर आरोप लगाई थे. इस पर एक दिन पहले महेश भट्ट के वकील ने कानूनी कार्रवाई करने चेतावनी दी थी और अब एक्ट्रेस अमायर दस्तूर ने लवीना लोध के खिलाफ कानून कार्रवाई करने जा रही हैं. लवीना ने अमायरा पर ड्रग्स खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया है.
अमायरा दस्तूर के वकील ने बयान जारी कहा है कि लवीना द्वारा लगाए आरोपों के खिलाफ अमायरल कानूनी कार्रवाई करेंगी. लवीना लोध ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कहा,"मैंने महेश भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल के साथ शादी की थी, मैंने उनके खिलाफ तलाक का मामला दर्ज किया है क्योंकि मुझे पता चला गया था कि वह सपना पब्बी और अमायरा दस्तूर जैसी ऐक्ट्रेसेज को ड्रग्स सप्लाई करते हैं. इन सभी बातों की जानकारी महेश भट्ट को हैं."
महेश भट्ट को बताया डॉन
लवीना ने आगे कहा,"इंडस्ट्री में सबसे बड़े डॉन महेश भट्ट हैं और वह पूरा सिस्टम ऑपरेट करते हैं. अगर आप उनके मुताबिक नहीं चलते हैं तो वह आपका जीना हराम कर देते हैं. जबसे मैंने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है, वह मेरे घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं और मुझे घर से निकालने की कोशिश कर रहे हैं."
यहां देखिए अमायरा दस्तूर का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
अमायरा के वकील ने कहा कि अपने क्लाइंट के आधार पर हम स्पष्ट कर दें कि उन्होंने वीडियो में उनके क्लाइंट से संबंधित जो भी आरोप लगाए हैं, वह सब गलत है और उनकी क्लाइंट का अपमान करने और उनकी छवि को खराब करने को लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगे. अमायरा दस्तूर की वकील का नाम सवीना बेदी सच्चर है.
ये भी पढ़ें-
आरक्षण पर कंगना रनौत का बड़ा बयान- ब्राह्मण और राजपूतों को लेकर कही ये बात
विजय दशमी पर कंगना का शिवसेना पर निशाना, बोलीं- पप्पू सेना मेरा घर तोड़ सकती है लेकिन मेरा साहस नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

