ससुर के साथ फिल्म में बतौर हीरोइन काम करने के बाद ये एक्ट्रेस बनीं थीं कपूर खानदान की बहू
80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस बबिता शिवदासनी (Babita Shivdasani) ने अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज किया.
80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस बबिता शिवदासनी (Babita Shivdasani) ने अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज किया. बबीता ने 'किस्मत', 'फर्ज', 'कल आज और कल' और 'अंजाना' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाई. बबीता ने साल 1971 में एक्टर रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) से शादी कर घर बसा लिया. हालांकि इस शादी से रणधीर के पिता राज कपूर खुश नहीं थे, लेकिन रणधीर और बबीता एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे और उनके प्यार के सामने परिवार को हार माननी पड़ी.
बबीता ने शादी से पहले रणधीर कपूर के चाचा और हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शम्मी (Shammi Kapoor) कपूर के साथ फिल्म 'तुमसे अच्छा कौन है' में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया. इसके अलावा उन्होंने शशि कपूर (Shashi Kapoor) के साथ फिल्म 'एक श्रीमान एक श्रीमति' और 'हसीना मान जाएगी' में काम किया. बबीता एक ऐसी हीरोइन हैं, जिन्होंने पर्दे पर अपने ससुर के साथ बतौर हीरोइन काम किया.
View this post on Instagram
80 के दशक में बबीता की खूबसूरती के करोड़ों दीवाने थे. उस जमाने में उन्हें एक फैशन डीवा कहा जाता था. मां बबीता की ही तरह करिश्मा (Karisma Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) को भी फैशन आइकॉन माना जाता है. आज करीना और करिश्मा के फैशन और स्टाइल के चर्चे अक्सर होते रहते हैं. करीना से पहले करिश्मा कपूर ने हिंदी सिनेमा पर राज किया और अपनी अदाकारी के चलते कपूर परिवार की विरासत को आगे बढ़ाया. करिश्मा के बाद साल 2000 में करीना कपूर ने बॉलीवुड में कदम रखा और आज वो बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं.