Kaun Banega Crorepati 12 के स्टूडेंट्स स्पेशल वीक में अनामया योगेश दिवाकर नहीं दे पाए इस प्रश्न का सही जवाब
कौन बनेगा करोड़पति-12 के शो में इस हफ्ते स्टूडेंट्स स्पेशल वीक चल रहा है. जिसमें आज के एपिसोड की शुरुआत अनामया योगेश दिवाकर से हुई थी.
अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-12' में इस हफ्ते स्टूडेंट्स स्पेशल वीक चल रहा है. इस हफ्ते शो में छोटे बच्चे अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते नज़र आएंगे. इस हफ्ते स्टूडेंट्स स्पेशल वीक में अनामया योगेश दिवाकर ने शो की शुरुआत कल यानी मंगलवार के एपिसोड से की थी. अनामया योगेश दिवाकर शो के शुरु होते ही गेम को काफी अच्छा खेलते हुए नज़र आ रहे थे. शो के शुरु होते ही अनामया योगेश दिवाकर काफी कॉन्फिडेंट दिख रहे थे. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा वैसे-वैसे काफी दिलचस्प होता जा रहा था. आज के एपिसोड में अनामया योगेश दिवाकर ने 50 लाख रुपए जीतकर गेम को क्विट किया.
अनामया योगेश दिवाकर महाभारत से जुड़े 1 करोड़ का सवाल नहीं दे पाए और उन्होंन शो को छोड़ना ही सही समझा. ये था सवाल कर्ण का कौन सा पुत्र कुरुक्षेत्र में जीवित बच गया था, जिसने बाद में युधिष्ठिर के अश्वमेध यज्ञ में भाग लिया था? ये था इस सवाल का सही जवाब- वृषकेतु. इस सवाल पर अनामया योगेश दिवाकर ने 50-50 लाइफ का इस्तेमाल किया था. लेकिन उसके बाद भी सही जवाब नहीं दे पाए. अनामया योगेश दिवाकर ने शो को क्विट कर दिया.
अनामया योगेश दिवाकर इस शो से 50 लाख रुपए जीतकर घर लौटे. आपको बता दें, अनामया योगेश दिवाकर शो में शुरुआत में काफी अच्छा खेल रहे थे. अनामया योगेश दिवाकर को इस शो की राशि तब भी मिल पाएगी जब वो 18 साल के पूरे हो जाएंगे. साथ ही अमिताभ बच्चन ने अनामया की कारों की नॉलेज की खूब तारीफ की.