Alanna Panday Engagement: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन यानी चचेरी बहन अलाना पांडे (Alanna Panday) ने सगाई कर ली है. वह जल्द ही बॉयफ्रेंड Ivor McCray V के साथ शादी के बंधन मं बंधने जा रही हैं. अलाना ने अपने सोशल मीडिया पर खुद इसका खुलासा किया है. अलाना की खूबसूरत तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहती हैं, लेकिन इस बार उनकी स्पेशल फोटोज ने फैंस को सप्राइज दे दिया है. अलाना की सगाई की फोटो पर उनकी मां डियाने और आंटी भालना पांडे ने लव रिएक्ट करते हुए बधाई दी है.
अनन्या पांडे की कजिन अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. अलाना पांडे चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं. अलाना की सगाई की तस्वीरों ने सभी को शॉक कर दिया है. अलाना अपने ग्लैमरेस लुक्स से सभी को इंप्रेस करती आई हैं लेकिन इस बार उन्होनें अपने रिलेशनशिप का खुलकर इजहार किया है.
अलाना पांडे ने इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ शादी करने जा रही हूं. अलाना पांडे की फोटोज और वीडियो पर अनन्या की मां भवान पांडे, सोहेल खान की वाइफ सीमा खान, बनिता संधू समेत कई लोगों ने कपल को बधाई दी है. अलाना प्रपोजल का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि बीच पर MARRY ME लिखा है. बीच की रेत पर दिल बना है, उसी में अलाना और उनके बॉयफ्रेंड एक दूसरे को गले लगाते दिख रहे हैं.
अलाना ने कुछ फोटो भी शेयर की हैं जिसमें Ivo McCray V उन्हें प्रपोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अलाना ने फोटोज के साथ कैप्शन लिखा है, 'जब तक मैं तुमसे नहीं मिली थी, तब तक किसी और इंसान से इतना प्यार करने के बारे में सोचा भी नहीं था. मुझे रोज हंसाने के लिए और इतना सारा प्यार करने के लिए बहुत शुक्रिया. @ivor आपने वाकई मुझे इस दुनिया में सबसे खुशकिस्मत इंसान महसूस कराया है. मैं आपके साथ रिश्ते में आने के लिए तैयार हूं, अब और इंतजार नहीं होगा.'
अलाना पांडे ने अपने और आइवर की पहली मुलाकात को भी सोशल मीडिया पर बताया है. अलाना ने लिखा कि आज ही के दिन दो साल पहले हम पहली बार हैलोवीन पार्टी में मिले थे. उस रात आइवर ने मुझे इतना हंसाया कि मेरा मुंह दर्द करने लगा था. हर चीज धुंधली हो गई लेकिन यह नहीं कि आइवर ने मुझे कितना खुश किया था. 3 महीने में एक-दूसरे को जानने के बाद हम साथ रहने लगे(मैं जानती हूं कि यह काफी जल्दबाजी थी, लेकिन एक दिन से ज्यादा अब आइवर से अलग नहीं रह सकती). मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उसने मुझे विदेश में भी घर जैसा महसूस कराया. मैं जबसे उसके साथ हूं घर के लिए परेशान नहीं हुई.
अलाना ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार और रिलेशनशिप के बारे में बताया है. अलाना ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में लिखा कि जब भी वह घर का खाना मिस करती हैं तो आइवर उनके लिए इंडियन फूड बनाते हैं. अलाना ने आइवर को अपना परफेक्ट हाफ बताया है.
ये भी पढ़ें: