सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान अपनी बेटी सुहाना के लिए लॉकडाउन के दौरान फोटोग्राफर बन गई हैं. गौरी ने इंस्टाग्राम पर गुरुवार को सुहाना की कुछ होम फोटोशूट की तस्वीरें साझा की. स्ट्रेपलेस टॉप और जींस में सुहाना की फोटो साझा करते हुए गौरी ने इसके कैप्शन में लिखा, "न ही बाल बनाए, न मेकअप, बस मेरी फोटोग्राफी."
गौरी के पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ आ गई, जिसमें सुहाना की काफी तारीफ की गई. लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान अनन्या पांडेय के कमेंट ने खींचा. अनन्या ने कमेंट किया, "मुझे यह टॉप काफी पसंद आया सु, लेकिन तुम मुझे यह कभी उधार नहीं दोगी." अनन्या के कमेंट पर सुहाना ने पहले अपना शॉर्ट्स वापस मांगा. सुहाना ने कमेंट किया, "पहले मेरा शॉर्ट्स वापस कर दो."
इस पर अनन्या ने कमेंट किया, "नहीं, मैंने उसे फिलहाल पहन रखा है और हमेशा हर दिन पहने रखूंगी." आपको बता दें कि अनन्या पांडे और सुहाना खान बचपन की दोस्त हैं. जहां अनन्या ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है तो वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना अभी पढ़ाई पूरी कर रही हैं.
सुहाना खान ने बड़े पर्दे पर अभी करियर की शुरुआत नहीं की है. इसके बावजूद सुहाना खान की एक जबरदस्त फैन फॅालोइंग है. उनके नाम पर एक फैन क्लब भी है. सुहाना खान के पिता शाहरुख खान का कहना है कि उनके बच्चे पढ़ाई पूरी करने के बाद ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
सुहाना की आए दिन ऐसी ग्लैमरस तस्वीरें सामने आती रहती हैं जिन्हें देखने के बाद उनके बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा रहती है. हालांकि शाहरुख खान का कहना है कि पहले सुहाना पढ़ाई पूरी करेंगी उसके बाद वो जिस फील्ड में चाहें करियर बना सकती हैं.