अनन्या पांडे ने नेपोटिज्म पर दी सफाई, गली ब्वॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने दिया ऐसा जवाब , वीडियो हुआ वायरल
अनन्या पांडे ने नेपोटिज्म पर सफाई दी तो उसपर गली ब्वॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने ऐसा जवाब दिया जो खूब वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर डिबेट अक्सर चलती रहती है. कई स्टार्स इसको डिफेंड करते हैं तो कई स्टार्स खुलकर इसके खिलाफ बोलते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें नेपोटिज्म पर कई एक्टर्स अपनी बात रख रहे हैं.
इस वीडियो में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने वाली अनन्या पांडे और गली ब्वॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच नेपोटिज्म पर बहस हो रही है. जहां एक ओर अनन्या पांडे नेपोटिज्म को डिफेंड कर रही हैं तो वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी के एक लाइन के जवाब से सबकी बोलती बंद हो जाती है.
यह विडियो राजीव मसंद के इंटरव्यू शो का है. जहां नेपोटिज्म पर बोलते हुए अनन्या पांडे कहती हैं,''यह सब देखने में काफी अच्छा लगता है कि मुझे सब आसानी से मिल गया. मैं हमेशा से एक्टर बनना चाहती थी. लोग कहते हैं हमें ज्यादा तकलीफ उठाने की जरूरत नहीं पड़ती. हमें स्ट्रगल करने की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन ऐसा नही है. ''
अनन्या पांडे ने आगे कहा,'' हां मैं भागयशाली हूं कि मैं चंकी पांडे की बेटी हूं. मेरे पिता ने बहुत मेहनत की है. जब मेरी पहली फिल्म एक साल लेट हो गई थी तब मेरे पिता ने मुझे बधाई नहीं दी थी. क्योंकि वो जानते हैं यहां कुछ भी हो सकता है. मुझे मौका मिलेगा तो मैं जरूर लूंगी. मेरे पिता ने कभी धर्मा फिल्म के साथ काम नहीं किया. उन्हें कभी कॉफी विद करण में नहीं बुलाया गया. सबकी अपनी जर्नी है.''
Ananya Pandey complaining about nepotism and Sidhant Chaturvedi ending her existence with one line ???? look at her reaction lol pic.twitter.com/hX2R7Jc1F7
— Devdas (@shahrukhdevdas) January 1, 2020
अनन्या की बात सुनकर जो जवाब एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने दिया उसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा,''हां सबकी अपनी अलग जर्नी है. बस फर्क इतना है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं वहां इनका स्ट्रगल शुरू होता है. सिद्धांत की इसी बात ने फैंस का दिल जीत लिया है सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है.
सभी 20 IIM ने शिक्षकों के पदों में आरक्षण से छूट मांगी बीजेपी ने तय किया दिल्ली चुनाव का एजेंडा, राष्ट्रवाद बनाम अराजकता के मुद्दे पर लड़ेगी