Anees Bazmee On No Entry Sequal No Entry Mein Entry: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर माने जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. एक तरफ जहां सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) का लोगों को इंतजार है तो वहीं दूसरी तरफ फैंस नो एंट्री के सीक्वल (No Entry Sequal) जिसका टाइटल होने वाला है नो एंट्री में एंट्री (No Entry Mein Entry)  के लिए भी काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. अब हाल ही में फिल्ममेकर अनीज बज्मी  (Anees Bazmee) ने नो एंट्री में एंट्री ( No Entry Mein Entry) को लेकर नया अपडेट दिया है. अनीस अज्मी (Anees Bazmee) इन दिनों कियारा आडवानी और कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. अब हाल ही में उन्होंने नो एंट्री में एंट्री को लेकर चुप्पी तोड़ी है.


हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनीस (Anees) ने बात करते हुए कहा कि मेरी अगली फिल्म नो एंट्री में एंट्री है. हाल ही में मैं सलमान भाई से मिला था और मुझे उन्होंने कहा कि फिल्म पर काम शुरू कर दें.मिले थे हम लोग और स्क्रिप्ट भी उन्हें मैंने सुनाई है, उन्हें जो काफी पसंद भी आई है. काम जारी है नो एंट्री की एंट्री पर.अनीस ने आगे बात करते हुए कहा कि मैंने 50 से अधिक फिल्में बनाई हैं और मेरा लक्ष्य ये है कि आगे मैं अच्छी फिल्में बनाऊं. अनीस ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि नो एंट्री में एंट्री एक धमाकेदार एंटरटेनर फिल्म होने वाली है. ये फिल्म काफी पसंद भी आने वाली है.


ये भी पढ़ें:- ब्रेकअप की खबरों के बीच 'भूल भुलैया 2' की स्क्रीनिंग में पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा को लगाया गले


बोनी कपूर और सलमान खान के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए अनीस ने कहा- स्क्रिप्ट पसंद है सलमान भाई को, बोनी जी की भी बेहद पसंद आई है उन्होंने ये भी कहा है कि बहुत ही ज्यादा प्यारा स्क्रिप्ट है ये. एक बेसिक आइडिया है जो काफी पहले से था, लेकिन उसे हम स्क्रीनप्ले तक नहीं ले जा पाए.अनीस ने इस बारे में आगे कहा- सिर्फ एक ही वजह से इस फिल्म के सीक्वल के लिए हमें लंबा इंतजरा करना पड़ा. लेकिन इस फिल्म पर अब मुहर लग चुकी है, और ये एक डबल रोल कॉमेडी फिल्म होने वाली है.मालूम हो साल 2005 में नो एंट्री फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान अहम भूमिका में नजर आए थे.


ये भी पढ़ें:- Deepika Padukone का Cannes Film Festival 2022 में छलका दर्द, बोलीं- मेरे टैलेंट की किसी ने कद्र नहीं की