(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Anupama: अनुज की बहन बनीं अनेरी वजानी ने शो को कहा अलविदा, कहा- वापसी का नहीं है कोई चांस
Anupama: सीरियल अनुपमा में मालविका का किरदार निभाने वाली अनेरी वजानी ने शो को अलविदा कह दिया है.
Aneri Vajani Quit Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) लोगों को फेवेरट सीरियल बन चुका है. जब से ये शो शुरू हुआ है टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर अपनी जगह बनाए बैठा है. शो के फैंस इस समय बेहद खुश हैं. शो में अनुपमा और अनुज (Anuj) की शादी हो चुकी है. दोनों के एक होने के बाद फैंस बहुत खुश हैं. मगर फैंस के लिए एक दुख कर देने वाली खबर भी सामने आई है. शो में अनुज की बहन मुक्कू का किरदार निभाने वाली अनेरी वजानी (Aneri Vajani) ने सीरियल को अलविदा कह दिया है.मार्च में अनेरी ने शो से ब्रेक लिया था. उसके बाद वह वापस आईं थीम. मगर अब अनेरी ने शो को अलविदा कह दिया है.
रिपोर्ट्स की माने तो अनेरी ने शो का आखिरी एपिसोड 10 दिन पहले शूट किया था. उन्होंने शो को बीच में ज्वाइन किया था और वह लीड रोल के तौर पर नहीं आईं थीं. मगर उनके किरदार को बहुत पसंद किया गया है.
View this post on Instagram
रोल के बारे में कही ये बात
अनेरी ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि जब राजन शाही सर ने मुझे मुक्कू के किरदार के बारे में बताया था को मुझे लगा ये मल्टी लेयर किरदार है और बतौर एक्टर मैं इसमें एक्सप्लोर कर सकती हूं. सबसे महत्वपूर्ण ये है कि ये किरदार घरेलू हिंसा को हाइलाइट में लेकर आया था. ये शो का गेम चेंजर था. इसी वजह से शो में कैमियो किया गया था. हालांकि मुक्कू का किरदार लिमिटिड था. ऐसा मौका आपको कहां मिलेगा तो मैं इस किरदार के लिए मना नहीं कर पाई.
अनेरी ने आगे कहा कि शॉर्ट ब्रेक के बाद जब राजन सर ने मुझसे पूछा कि क्या मैं वापस आना चाहती हूं तो मैं मुक्कू के प्यार के लिए वापस आई. पर अब खत्म हो गया है. अब शो में वापस आने का कोई स्कोप नहीं है. मैं अनुज और अनुपमा की शादी में रस्मों के लिए आई थी. मैंने सारी रस्में निभा ली हैं बस, शादी में नहीं रहूंगी. मैं शादी केप टाउन से एंजॉय करुंगी.
आपको बता दें अनेरी रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा बनने वाली हैं. वह शो का हिस्सा बनने के लिए जल्द ही साउथ अफ्रीका जाने वाली हैं.
Hema Malini Post: हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, कही ये स्पेशल बात