(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अंगद बेदी अपनी बेटी को सानिया मिर्ज़ा, साइना नेहवाल और दीपिका पादुकोण की तरह बनाना चाहते हैं
हाल ही में एक इंटरव्यू में अंगद बेदी ने बताया कि वो चाहते है उनकी बेटी वास्तविक जीवन के हीरो जैसे कि गुंजन सक्सेना, दुती चंद, सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल और दीपिका पादुकोण से प्रेरणा लें.
लगभग डेढ़ साल पहले नेहा धूपिया और अंगद बेदी के घर एक प्यारी सी बच्ची का जन्म हुआ था और हाल ही में एक इंटरव्यू में, अंगद बेदी ने बताया कि वे चाहते है उनकी बेटी वास्तविक जीवन के हीरो जैसे कि गुंजन सक्सेना, दुती चंद, सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल और दीपिका पादुकोण से प्रेरणा लें. अभिनेता इस बारे में बात करते हुए कहते हैं कि ये वह लोग हैं जिन्होंने उनके जीवन को प्रेरित किया है और वह इस प्रेरणा को अपनी बेटी पर भी बरसाना चाहेंगे. वो चाहते हैं कि उनकी बेटी अपनी पसंद के किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करे.
एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि है कि ये वे लोग हैं जिन्होंने उनके जीवन को प्रेरित किया है और वे इस प्रेरणा को अपनी बेटी पर भी बरसाना चाहेंगे. चाहे वो सानिया मिर्जा हों या साइना नेहवाल या फिर दुती चंद, इन सभी ने अपने संबंधित खेलों में अपनी उपलब्धियों से भारत को गौरवान्वित किया है.
View this post on Instagram
वही, दूसरी ओर दीपिका पादुकोण हैं, जो न केवल एक विश्व प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं, बल्कि भारत की एक मानसिक स्वास्थ्य अम्बेसडर भी हैं. वह उन नायकों में से एक हैं जिन्होंने अपने अभूतपूर्व काम के साथ भारत को ग्लोबल मैप पर उजागर किया है.
इसी वजह से अंगद बेदी चाहते है कि उनकी बेटी बड़ी होने पर इन्ही से प्रेरित महसूस करे. उन्हें लगता है कि ये वो महिलाएं हैं जिन्होंने हमें दुनिया के नक्शे पर खड़ा किया है और हमें वैश्विक पहचान दिलाई है.