इन दिनों मनोरंजन के स्टाइल में कुछ बलदाव देखने को मिल रहा है. लोग टीवी सीरियल और सिनेमा के अलावा वेब सीरीज की तरफ भी रुख कर रहे हैं. खास तौर पर युवाओं में वेब सीरीज का काफी क्रेज है. ऐसे में इस प्लेटफॉर्म की जरूरत को समझते है डेली सोप क्वीन अपने वेब प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर दर्शकों के पसंद की वेब सीरीज को रिलीज करती रहती हैं.


बात करें एकता के प्लेटफॉर्म पर नई वेब सीरीज की तो अभिनेता अंगद बेदी ने वेब सीरीज 'ममभाई' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने मुंबई पुलिस के वरिष्ठ पुलिसकर्मियों के साथ वक्त बिताकर सीरीज में मुंबई पुलिस अधिकारी के अपने किरदार के लिए तैयारी की है. वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो यह 90 के दशक के बैकग्राउंड पर आधारित है.


वेब सीरीज में अपने किरदार को लेकर अभिनेता जम कर तैयारी कर रहे हैं, इसके लिए अंगद ने उन पुलिसकर्मियों से मुलाकात की जो 90 के दशक के दौरान सर्विस में थे. अंगद ने उनसे मुलाकात की और सर्विस के दौरान उनके अनुभवों की जानकारी ली. इनमें से कुछ ने उन्हें कई ऐसी हेल्पफुल टिप्स मिलीं जिससे उन्हें अपने किरदार 'भास्कर शेट्टी' में जान डालने में मदद मिलेगी.


इस मुलाकात से खुश अंगद ने अपने अनुभव को एक इंटरव्यू में शेयर किया है. अपने बयान में उन्होंने कहा, "पुलिसवालों से मिलना और उनकी कहानी को सुनना मेरी तैयारी का सबसे रोमांचकर हिस्सा रहा है. इन्होंने जोखिम में रहकर अपनी जिंदगी बिताई है. मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कहूंगा, लेकिन उनकी ऊर्जा से मैं काफी प्रभावित हुआ. जिस तरह से वह मामलों को सुलझाते थे और जिस अंदाज में काम करते थे उसके बारे में जानकर मैं दंग रह गया. जितना अधिक समय मैं उनके साथ बिता रहा था, उतने ही बेहतर ढंग से मैं अपने किरदार को समझ पा रहा था."