हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस एंजेलिना जोली(Angelina Jolie) ने अपने नए दावे से हड़कंप मचा दिया है. उन्होंने अपने पूर्व पति ब्रेड पिट(Brad Pitt) पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 45 साल की जोली ने कोर्ट में अपने दावे को सच साबित करने के लिए जरुरी प्रमाण और डाक्यूमेंट्स भी पेश किए हैं.एंजेलिना ने बीते 12 मार्च को कोर्ट को डाक्यूमेंट्स सौंपे हैं. इन डाक्यूमेंट्स में एंजलिना ने ये भी दावा किया है कि जरूरत पड़ने पर उनके बच्चे भी इस बात की गवाही देने को तैयार हैं कि ब्रेड पिट उनके साथ मारपीट करते थे.इसके अलावा भी उनके पास का सबूत हैं जो वो जरूरत पड़ने पर पेश कर सकती हैं.



आपको बता दें कि ब्रेड और एंजेलिना फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ' की शूटिंग के दौरान करीब आए थे. इसके बाद कई सालों की डेटिंग के बाद इन्होंने 2014 में शादी कर ली थी. इसके दो साल बाद ये अलग हो गए थे और एक-दूसरे पर कई आरोप लगाते हुए क़ानूनी लड़ाई में भी कूद पड़े थे. दोनों ने अब तक तलाक नहीं लिया है लेकिन अप्रैल, 2019 में इन्हें कोर्ट ने क़ानूनी तौर पर 'सिंगल' करार दे दिया था.



रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल अपने बच्चों की जॉइंट कस्टडी चाहता है. इनके छह बच्चे हैं जिनमें से तीन इनके बायोलॉजिकल बच्चे हैं जबकि तीन गोद लिए हुए हैं.एंजेलिना इन्हीं बच्चों की गवाही से ब्रेड पर लगाए आरोपों को सही साबित करने के लिए प्रयासरत हैं जिसकी वजह से उनकी आलोचना भी हो रही है.