Angelina Jolie Instagram Debut: हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) का इंस्टाग्राम डेब्यू हो गया है. इंस्टाग्राम पर आने के बाद एंजेलिना ने अब तक महज एक पोस्ट की है लेकिन फिर भी एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी का आलम देखिए कि 24 घंटों के भीतर उनके 5.3 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. सिर्फ यही नहीं, उनके फॉलोअर्स में फेसबुक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने भी उन्हें फॉलो किया है.


खूब सुर्खियों में हैं पहली पोस्ट 
खास बात ये है कि अब तक एंजेलिना ने अफगानी लड़की का एक लेटर शेयर किया है, जिसमें वो वहां के असली हालात से रूबरू करा रही हैं. यही कारण है कि पूरे विश्व में इस पोस्ट की चर्चा हो रही है. एंजेलिना ने अज्ञात किशोरी का पत्र शेयर किया है. जिसे इस वक्त अफगानिस्तान में रहते हुए डर लग रहा है. एक्ट्रेस ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘अभी अफगानिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर संवाद करने और अपने विचारों को अभिव्यक्त करने की क्षमता खो रहे हैं. इसलिए मैं उनकी कहानियां और दुनियाभर में उन लोगों की आवाज पहुंचाने के लिए इंस्टाग्राम पर आई हूं जो अपने मूलभूत मानवाधिकारों के लिए लड़ रहे हैं.’






साथ ही एंजेलिना जोली ने लिखा, ‘अफगान नागरिकों को डर के कारण फिर से विस्थापित होते और उनके देश में अनिश्चितता की स्थिति देखना बेहद दुखद है. इस नतीजे तक पहुंचने के लिए इतना वक्त और पैसा खर्च किया गया, इतना खून-खराबा हुआ और इतने लोगों की जान गई. इस नाकामी को समझना मुश्किल है.’ जैसे ही एंजेलिना जोली ने ये पोस्ट की तो लोगों ने इसे खूब पसंद किया और देखते ही देखते इस पर रिएक्शन और कमेंट की बाढ़ आ गई और कुछ ही घंटों में एंजेलिना के फॉलोअर्स बढ़ते चले गए.


ये भी पढ़ेः Netflix की अगली कॉमेडी सीरीज Don’t Look Up में दिखेंगे Leonardo DiCaprio और Jennifer Lawrence, क्या वाकई दोनों को मिल रहे हैं 400 करोड़?