इरफान खान की 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज होने में कुछ ही दिन बचे हैं. फिल्म का ट्रेलर 13 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. ट्रेलर के रिलीज होने से पहले इरफान खान का एक इमोशनल मैसेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सभी को अंदर से झकझोर कर रख दिया है. वीडियो में इरफान खान ने अपनी आवाज दी है. उनका ये वीडियो कुछ ही घंटों में अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.


वीडियो में 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग की फोटो और इरफान खान का वॉइस ओवर है. जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इरफान वीडियो में कहते हैं, "हैलो भाइयों बहनों. नमस्कार. मैं इरफान खान. मैं आज आपके साथ हूं..भी और नहीं भी. खैर. ये फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' मेरे लिए बहुत खास है.?"





इरफान खान के इस वीडियो को ऋतिक रोशन और वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इरफान वीडियो में आगे कहते हैं ''यकीन मानिए, मेरी दिली ख्वाहिश थी, इस मूवी को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं, जितने प्यार से बनाया है. लेकिन मेरे शरीर के अंदर कुछ अनवांटेड मेहमान बैठे हुए हैं. उनसे वार्तालाप चल रहा है. देखते हैं, किस करवट ऊंट बैठता है. जैसा भी होगा, आपको इत्तला कर दी जाएगी.


कहावत है, When life gives you lemon, you make a lemonade... बोलने में अच्छा लगता है, पर सच में जब जिंदगी आपके हाथ में नींबू थमाती है, तो शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है. लेकिन आपके पास चॉइस भी क्या है, पॉजिटिव रहने के अलावा. इन हालात में नींबू की शिकंजी बना पाते हैं या नहीं बना पाते हैं, यह आप पर है. हम सबने इस फिल्म को उसी पॉजिटिविटी के साथ बनाया है. मुझे उम्मीद है, यह फिल्म आपको हंसाएगी, सिखाएगी, रुलाएगी, फिर हंसाएगी शायद. ट्रेलर को एन्जॉय करिए..और हां..... मेरा इंतजार करिएगा."


'अंग्रेजी मीडियम' को होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में इरफान खान के अलावा करीना कपूर, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म 20 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें:


Kissa E Bollywood : दिल्ली के इस खास इलाके से था रील लाइफ विलेन प्राण का नाता, आज है 100 वीं बर्थ एनिवर्सरी