Anil Kapoor ने मारा जोक, इस वजह से Jackie Shroff ने दी 16-17 बार थप्पड़ मारने की धमकी!
अनिल ने जैकी को टैग करते हुए लिखा, जैकी मुझसे कहते हैं-मैं फिर से 16-17 थप्पड़ मारूंगा जैसे कि मैंने परिंदा में मारे थे अगर नहीं बताया कि हमारी अगली फिल्म कब शुरू होगी.

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और कई दिलचस्प बातें फैन्स से शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर अपनी और जैकी श्रॉफ की एक तस्वीर शेयर की और उसपर फनी कैप्शन लिखा. अनिल ने जैकी को टैग करते हुए लिखा, जैकी मुझसे कहते हैं-मैं फिर से 16-17 थप्पड़ मारूंगा जैसे कि मैंने परिंदा में मारे थे अगर नहीं बताया कि हमारी अगली फिल्म कब शुरू होगी.
@bindasbhidu to me : मैं फिर से 16 - 17 थप्पड़ मारूंगा जैसा कि मैंने परिंदा में मारे थे अगर नहीं बताया कि हमारी फिल्म कब शुरू होगी!!! pic.twitter.com/T9pqtqk0yv
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) March 5, 2021
जैकी की इस बात पर अनिल क्या जवाब देते, इस बारे में उन्होंने फनी कैप्शन लिखते हुए जैकी को टैग किया और कहा, बहुत जल्द, स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. आपको बता दें कि जैकी और अनिल ने एक साथ 12 फिल्मों में काम किया है जिनमें राम लखन, परिंदा, रूप की रानी चोरों का राजा, 1942: ए लव स्टोरी, त्रिमूर्ति, शूटआउट एट वडाला जैसी फ़िल्में शामिल हैं.
Me to @bindasbhidu : बहुत जल्द ... script पर काम चल रहा है!!! pic.twitter.com/nq68Xx38TT
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) March 5, 2021
बात परिंदा फिल्म की करें तो इस फिल्म के एक सीन में जैकी को अनिल को थप्पड़ मारने थे लेकिन शॉट ओके होने के बाद अनिल संतुष्ट नहीं हुए और डायरेक्टर से गुजारिश की कि सीन दोबारा फिल्माया जाए. फिर उन्होंने जैकी को जोर से थप्पड़ मारने को कहा ताकि सीन में फील आए और इसी वजह से जैकी ने 16-17 थप्पड़ जड़ दिए थे जिसके बाद अनिल का गाल सूज गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

